अपडेटेड 4 December 2025 at 11:00 IST
उसे खुद से सुंदर कोई बर्दाश्त नहीं था...3 लड़कियों को मारा, अपने बेटे की भी कर दी हत्या; पानीपत की इस MA पास कातिल पूनम की पूरी कहानी
Panipat news: हरियाणा के पानीपत में पूनम नाम की 32 साल की महिला ने चार मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। वो सबको एक ही पैटर्न से पानी में डुबोकर मारती थी। उसने अपने खुद को बेटे को भी नहीं बख्शा। बच्चियों की सुंदरता और जलन ने पूनम को कातिल बनाया।
Haryana Psycho Killer arrested: हरियाणा के पानीपत से 4 मासूमों की जान लेने वाली एक साइको महिला को गिरफ्तार किया गया है। 32 साल की पूनम ने पानी में डुबकर अपने ही घर के बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि उसने अपने खुद के बेटे को भी नहीं छोड़ा और उसकी हत्या कर दी। इस वारदातों को अंजाम देने के पीछे की वजह से हैरान कर देती है। पूनम मासूमों से उनकी सुंदरता की वजह से उनसे नफरत करने लगी थी।
पूनम पर दो साल 11 महीने में चार बच्चों की हत्या का आरोप है। इसमें एक उसका अपना बेटे के साथ तीन और बच्चियों शामिल रहे, जिन्हें बेरहमी से महिला ने मौत के घाट उतारा।
कैसे खुली पूनम की पोल?
पूनम की पोल तक खुली जब नौल्था गांव में 1 दिसंबर को एक शादी के फंक्शन में 6 साल की बच्ची विधि का शव टब में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। क्योंकि बच्ची की लंबाई टब से ज्यादा थी तो उसके डूबने की आशंका तो कम लगी। बाथरूम का दरवाजा भी बाहर से बंद था। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला। इसमें पूनम ही घर में आती जाती दिखी।
परिजनों की शिकायत पर जब महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो पूनम ने पूरा सच उगल दिया। पूनम ने खुलासा किया कि वो विधि के अलावा तीन और बच्चों को मौत के घाट उतार चुकी है। इनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है।
सुंदर बच्चियों से क्यों थी पूनम को जलन?
पूछताछ में पूनम ने कहा कि उसे सुंदर बच्चियों से नफरत है। सुंदर बच्चियों को देखकर उसे गुस्सा क्यों आता है, ये पूनम को भी नहीं मालूम। साल 2019 में उसकी शादी हुई थी। शादी से पहले उसके साथ ऐसा नहीं होता था। पूनम के 2 बेटे थे, जिसमें से उसने अपने एक बेटे को भी मार डाला।
पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम साइको थी और वो बच्चियों की खूबसूरती से जलती थी। उसे ऐसा लगता था उससे सुंदर कोई नहीं होना चाहिए। सुंदर बच्चियों को देखकर वो उनकी हत्या का प्लान बनाती।
ननद और भाई की बेटी को भी मारा
2023 में पूनम सोनीपत के बहोड़ गांव में अपनी ननद के घर गई थी और यहां उनकी 9 साल की बेटी इशिता को भी उसकी सुंदरता की वजह से मार डाला। किसी को शक न हो इसलिए उसने अपने बेटे की भी उसी पानी के गड्ढे में डुबोकर हत्या कर दी। सबको ये हादसा लगा और कुछ समय में इस घटना को भूल गए।
इसके बाद साल 2025 में पूनम अपने मायके सिवाह गांव गई। यहां उसने अपनी भाई की 6 साल की बेटी जियो को भी इसी तरह पानी में डुबोकर मार दिया और फिर इसे एक हादसे की तरह दिखाया। हर बार तो शातिर पूनम बड़ी ही चालाकी से घटनाओं को अंजाम देकर बच निकल रही थी, लेकिन इस बार उसकी पोल खुल गई। अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच हो रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 11:00 IST