अपडेटेड 6 December 2025 at 12:43 IST

कभी पीरियड तो कभी कपड़े गीले का बहाना...बच्‍चों की हत्या के तुरंत बाद साड़ी बदल लेती थी 'साइको किलर' पूनम, खुला मातम वाला राज

पूनम ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि भांजी और बेटे की पानी के हौद में डुबो कर हत्या करने के बाद पकड़ में नहीं आई तो उसको सुंदर बच्चियों की हत्या करने का यह तरीका सबसे आसान लगा।

Follow :  
×

Share


कभी पीरियड तो कभी कपड़े गीले का बहाना...बच्‍चों की हत्या के तुरंत बाद साड़ी बदल लेती थी 'साइको किलर' पूनम, खुला मातम वाला राज | Image: X/viral image

हरियाणा के पानीपत में चार बच्चों की हत्या करने वाली साइको किलर पूनम को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। छानबीन में सामने आया है कि पूनम ने जब नौल्था गांव में अपनी भतीजी विधि की पानी के टब में डूबो कर हत्या की तो उसके कपड़े काफी भीग गए थे। उसने फौरन साड़ी चेंज किया। लेकिन जब घर के लोगों ने कपड़े बदलने का कारण पूछा तो उसने दो लोगों को दो अलग-अलग वजहें बताईं। उसने एक बच्ची को कपड़े बदलने का कारण मासिक धर्म बताया। जबकि एक अन्य महिला ने पूछा तो उसे कपड़े भीग जाने की बात कही।

आपको बता दें कि पूनम ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि भांजी और बेटे की पानी के हौद में डुबो कर हत्या करने के बाद पकड़ में नहीं आई तो उसको सुंदर बच्चियों की हत्या करने का यह तरीका सबसे आसान लगा। उसने एक के बाद दो और वारदातों को अंजाम दिया। वह बच्चियों की हत्या करने के बाद अपने कपड़े तुरंत बदल लेती थी।

पूनम के पति ने दर्ज कराया केस, इस तरह मौत देने की गुजारिश

लेडी साइको किलर पूनम के खिलाफ उसके पति नवीन ने अपने बेटे शुभम और भांजी इशिका की हत्या का केस दर्ज करवाया है। नवीन ने दोनों के शव खुर्दबुर्द करने की शिकायत भी दी है। केस दर्ज होने के बाद शुक्रवार को पुलिस व फॉरेंसिक की टीम ने भावड़ गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की। जिस टैंक में शुभम और इशिका के शव मिले थे, टीम ने उसकी अलग-अलग एंगल से जांच की।

परिवार ने बताया कि शुभम का शव टैंक के अंदर मिला था जबकि इशिका का शव तैर रहा था। इशिका के शव को नानी और शुभम के शव को चाचा ने बाहर निकाला था। पति नवीन ने आरोप लगाया कि पुलिस पूछताछ में पूनम ने कबूल किया है कि उसने 12 जनवरी, 2023 को पहले भांजी इशिका की पानी में डुबोकर हत्या की। पकड़े जाने के डर से एक घंटे बाद बेटे शुभम को भी पानी में डुबोकर मार दिया।

हत्या के बाद बदलती थी कपड़े, फिर मातम में रोती थी पूनम

सीआईए-वन के प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि इशिका को मारने के बाद भी उसकी आग शांत नहीं हुई। उसने खुद के छह साल के बेटे शुभम की उसी तरह हत्या कर दी। उसने पकड़े जाने के डर से अपने कपड़े बदल लिए और मातम शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखेंगे TMC से निकाले गए MLA हुमायूं कबीर, प्रशासन सतर्क, 3 हजार जवानों की तैनाती

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 12:43 IST