अपडेटेड 6 December 2025 at 09:18 IST

मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखेंगे TMC से निकाले गए MLA हुमायूं कबीर, प्रशासन सतर्क, 3 हजार जवानों की तैनाती

'Babri Masjid' row in Bengal: अपनी जिद पर अड़े TMC से सस्पेंड MLA हुमायूं कबीर आज मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने जा रहे हैं। कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हुमायूं के कार्यक्रम को देखते हुए वहां भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई।

Follow : Google News Icon  
Bengal Babri Masjid row
Bengal Babri Masjid row | Image: ANI

West Bengal news: आज, 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है। इस मौके पर TMC से संस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी जैसी मस्जिद का शिलान्यास करने जा रहे हैं। उन्होंने पहले भी ऐलान कर दिया था कि वो मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में मस्जिद की नींव रखेंगे। इसको देखते हुए बेलडांगा समेत आसपास का इलाका हाई अलर्ट पर है। वहां भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। विधायक का कहना है कि सब कुछ तय कार्यक्रम के हिसाब से ही किया जाएगा।

हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान करते हुए बवाल खड़ा कर दिया था। उनके बयान पर मचे हंगामे के बाच TMC ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद भी वो बात पर अड़े रहे। मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा। कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने दिए ये निर्देश

हुमायूं कबीर आज मस्जिद की नींव रखने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल के लिए निकल रहे हैं। वहीं, हुमायूं कबीर के कार्यक्रम को देखते हुए भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। दरअसल, हाईकोर्ट ने साफ कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

इलाके में भारी सुरक्षाबल की तैनाती

कोर्ट के इस निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर थाने के इलाके और उसके आसपास 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई। इसमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, BSF, स्थानीय पुलिस समेत शामिल रहे। साथ ही शुक्रवार, 5 दिसंबर को प्रशासन ने कबीर की टीम के साथ बैठक की थी।

Advertisement

मुझे मस्जिद बनाने का अधिकार है- हुमायूं कबीर

TMC के सस्पेंड MLA हुमायूं कबीर का कहना है कि मुझे मस्जिद बनाने का अधिकार है। कुछ लोगों ने मुझे रोकने की कोशिश की। हाईकोर्ट के जज ने साफ कहा कि यह मेरा अधिकार है और उस अधिकार को बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने राज्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन से कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखें क्योंकि बहुत सारे लोग आएंगे... वे मुझे अपना पूरा सपोर्ट देंगे। कुछ लोग गलत प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं। कोर्ट के फैसले के बाद, सबकी बोलती बंद हो गई है।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। हुमायूं ने बताया इस कार्यक्रम के लिए सऊदी अरब से भी धार्मिक नेता आ रहे हैं। उनका दावा है कि 25 बीघा जमीन पर लगभग तीन लाख लोग इकट्ठा होंगे। इसके लिए 150 फुट लंबा और 80 फुट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया। वहीं, कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 60 हजार से ज्यादा बिरयानी पैकेट तैयार कराए गए हैं।

Advertisement

बता दें कि  हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले की भरतपुर सीट से विधायक हैं। मस्जिद के नींव रखने के ऐलान के बाद हुए बवाल के बीच गुरुवार, 4 दिसंबर को उन्हें TMC से संस्पेंड कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Putin India Visit: कश्मीर की केसर, असम की काली चाय और... दोस्त पुतिन को PM मोदी ने गिफ्ट की ये 6 चीजें, देखिए PHOTOS

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 09:18 IST