अपडेटेड 23 July 2025 at 14:26 IST

भ्रष्टाचार के आगे ASI ने तोड़ा दम! आत्महत्या से पहले खोला थाने का एक-एक राज, कहा- मुझे न्याय मिले...

ASI Suicide Case: भ्रष्टाचार के आगे मध्य प्रदेश में दतिया के ASI ने दम तोड़ दिया। एएसआई प्रमोद पवन ने खुदकुशी करने से पहले थाने का एक-एक काला राज खोल दिया।

Follow :  
×

Share


MP ASI Suicide Case: मध्य प्रदेश के दतिया से एक ASI के आत्महत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला रेत माफिया, थाना प्रभारी और मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है। ASI प्रमोद पवन ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एएसआई के आत्महत्या से पहले की तीन वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने ना केवल रेत माफियाओं को लेकर खुलासे किए, बल्कि पुलिस अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना, जातिगत भेदभाव और धमकी देने का आरोप भी लगाया। इस मामले ने पुलिस में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है।

बता दें, एएसआई ने खुदकुशी करने से पहले ये तीनों वीडियो अपने बेटे को भेजा था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एएसआई ने थाना प्रभारी अरविन्द सिंह भदौरिया और आरक्षक चालक रुप नारायण यादव और थरेट थाने के प्रभारी अंफसुल हसन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रेत माफिया बबलू यादव का भी जिक्र किया।

लगातार 24 घंटे कराते थे ड्यूटी…

एएसआई ने बताया कि कैसे उन्हें मानसिक तौर पर थाने में परेशान किया जा रहा था। उन्होंने कहा है कि उन्हें लगातार 24 घंटे की ड्यूटी दी जाती थी, थाने से बाहर नहीं जाने दिया जाता था और उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी जाती थीं। उन्होंने ये तीनों वीडियो 7, 18 और 21 जुलाई को वीडियो बनाई थी। वीडियो उन्होंने देर रात अपने बेटे को भेजी। सुबह जब बेटे ने वीडियो देखा, तो तुरंत अपने पिता को फोन किया, लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। परिवार ने परेशान होकर अपनी पहचान के लोगों को एएसआई के आवास पर भेजा। वहां से पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने वहां पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा। दरवाजे खुलने के बाद एएसआई का शव फंदे से लटका मिला। मृतक ने वीडियो में बाताया है कि रेत माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने के बाद से उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। वीडियो में उन्होंने अधिकारियों से न्याय की मांग की।

'मैं ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा...'

एएसआई ने बताया कि उन्हें इस कदर परेशान किया जा रहा है कि वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेत माफिया बबलू ने उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी भी दी। प्रमोद पवन ने पुलिस संरक्षण में चल रहे अवैध जुआ के अड्डों के बारे में भी बताया। अवैध जुआ अड्डों के संचालक रघु यादव, राम लखन यादव और राजारान यादव पर 2024 में नरेंद्र यादव की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कांस्टेबल रूप नारायण के कॉल रिकॉर्ड की अगर जांच की जाएगी, तो इससे नरेंद्र यादव हत्या मामले के सबूत मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 5 साल से खुदाई कर-कर हाथों में पड़ गए थे छाले, अब मिले 8 हीरे, मजदूर परिवार की चमक उठी किस्मत

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 12:25 IST