अपडेटेड 23 July 2025 at 11:54 IST

5 साल से खुदाई कर-कर हाथों में पड़ गए थे छाले, अब मिले 8 हीरे, मजदूर परिवार की चमक उठी किस्मत

MP News : मजदूर परिवार के लिए हीरे ढूंढने का ये सफर आसान नहीं था। इसके लिए पिछले 5 सालों से चल रही मेहनत में लाखों रुपये का खर्च आ चुका है।

Follow : Google News Icon  
Chhatarpur labour couple find 8 diamond
मजदूर दंपती को मिले आठ हीरे | Image: Video Grab

Madhya Pradesh news : कहते हैं भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं और जब वो देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ये कहावत मध्य प्रदेश के छतरपुर में चरितार्थ हो गई है। एक मजदूर दंपति रोज की तरह खदान में मिट्टी खोदने गया था, लेकिन इस बार मिट्टी से उनकी किस्मत खुल गई। खुदाई के दौरान दंपति को एक नहीं, दो नहीं पूरे आठ हीरे मिले हैं।

जिंदगी कब किस मोड़ पर करवट ले ले, कोई नहीं जानता। जब किस्मत के पन्ने पलटते हैं तो राजा को रंक और रंक को राजा बनने में समय नहीं लगता। ऐसा ही हुआ है छतरपुर के छोटे से गांव कटिया के रहने वाले हरगोविंद यादव और पवन देवी यादव के साथ। दोनों पति-पत्नी पिछले 5 सालों से हीरे की तलाश में खदानों पर मजदूरी कर रहे थे। अब जाकर उन्हें खुदाई के दौरान 8 हीरे मिली हैं। जिसमें कुछ पक्के और कुछ कच्चे हीरे हैं।

हाथों में पड़ गए छाले

मजदूर दंपति इन हीरों के लिए खदान की मिट्टी में सालों से मेहनत कर रहे थे। सालों की मेहनत के बाद उनकी किस्मत खुली और उन्हें आठ हीरे मिले। इन हीरों की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। इस 5 साल की मेहनत में इन दोनों के हाथों में छाले पड़ गए हैं। उन्होंने दिन रात-रात हीरे की तलाश में मेहनत की है।

कितनी है हीरों की कीमत?

इससे पहले हरगोविंद यादव के छोटे भाई को एक हीरा मिला था, जिसकी कीमत ढाई से 3 लाख रुपए थी, लेकिन जानकारी के अभाव के कारण उस हीरे को एक लाख रुपये में ही बेच दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन हीरो की कीमत 10 से 12 लाख रुपये तक आराम से मिल जाएगी। मजदूर दंपति अब पन्ना हीरा संग्रहालय में यह हीरे जमा करेगा और फिर हीरे की कीमत का आकलन होगा।

Advertisement

हालांकि हीरे ढूंढने का ये सफर इनके लिए आसान नहीं था। इसके लिए पिछले 5 सालों से चल रही मेहनत में लाखों रुपये का खर्च आ चुका है। 5 साल तक मेहनत करने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात मेहनत में जुटे रहे। जिसका फल उन्हें इस कदर मिला की अब उनका आने वाला भविष्य उज्जवल हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Jammu Central Jail की सुरक्षा में बड़ी चूक, जेल के अंदर मिला स्मार्टफोन, हिजबुल, जैश और लश्कर के कई खूंखार कमांडर हैं बंद 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 11:54 IST