अपडेटेड 27 March 2025 at 20:25 IST

Meerut: शराबी पति को पत्नी ने दी मुस्कान जैसी धमकी, कहा-'सुधर जाओ, नहीं तो सौरभ की तरह टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी'

मेरठ पुलिस ने बताया कि बबलू कुमार नाम के एक शख्स की शिकायत आई कि उनकी पत्नी ने उनकी हत्या कर उन्हें ड्रम में भर देने की धमकी दी है।

Follow :  
×

Share


Meerut: शराबी पति को पत्नी ने दी मुस्कान जैसी धमकी, कहा-'सुधर जाओ, नहीं तो सौरभ की तरह टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी' | Image: Meta - AI

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इस हत्याकांड के बाद जहां सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। तो वहीं अब पत्नियों ने पतियों को धमकी में भी ये कहना शुरू कर दिया कि अगर सुधरे नहीं तो सौरभ की तरह टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी। जिसने भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड की कहानी सुनी है अगर उसकी पत्नी उसे ये धमकी दे दे तो क्या होगा? मेरठ से ही एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने शराबी पति को धमकाते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो सौरभ हत्याकांड की तरह टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में भर दूंगी। इस महिला ने पति की शराब पीने की आदतों से तंग आकर अपने पति को ये धमकी दी।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ पुलिस ने बताया कि बबलू कुमार नाम के एक शख्स की शिकायत आई कि उनकी पत्नी ने उनकी हत्या कर देने की धमकी दी है। उनकी पत्नी ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड का उदाहरण देते हुए अपने शराबी पति को सुधरने के लिए कहा और चेतावनी दे दी कि अगर नहीं सुधरे तो सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी। पत्नी से मिली इस धमकी के बाद बबलू ने पुलिस थाने का रुख किया और चुपचाप जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। ये मामला मेरठ के कंकर खेड़ा इलाके का है। बबलू की शादी अब से पांच साल पहले हुई थी और वो अपनी पत्नी के साथ मेरठ जिले के कंकर खेड़ा इलाके में बीते पांच सालों से रहता है। इस दंपति के दो बच्चे हैं। बबलू को शराब पीने की लत लगी हुई है। जब वो शराब के नशे में धुत होकर घर आया तो पत्नी ने उसे सुधरने के लिए ये धमकी दी।


पत्नी ने पहले शिकायत कर दी जिससे मेरी शिकायत को...

रविवार की रात को बबलू कुमार ज्यादा शराब पीकर लड़खड़ाते कदमों से जब घर आया तो पत्नी ने उसे समझाते हुए कहा कि ये आदतें छोड़ दे। इसके बाद दंपति के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। पीड़ित पति बबलू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसका हाथ दांतों से काट लिया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है हालांकि रिपब्लिक भारत किसी भी तरह से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस बीच पुलिस थाने पर पहुंचकर जब बबलू कुमार ने पत्नी से मिली जान से मारने की धमकी की शिकायत की तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद बबलू कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरी पत्नी मुझसे पहले ही थाने पर शिकायत लेकर पहुंच गयी थी जिसकी वजह से मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया।


विवाद बढ़ा तो दंपति ने कर ली सुलह

इस मामले में जब विवाद बढ़ने लगा तो दंपति ने समझौता करने में ही भलाई समझी। एसएचओ विनय कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही तब दंपति को पूरी बात समझ में आ गई कि मामला कितना गंभीर हो सकता है। इसके बाद इस दंपति ने समझदारी दिखाते हुए आपस में सुलह कर ली और अपनी शिकायत वापस लेने के साथ ही ये भी कहा कि अब भविष्य में एक दूसरे से नहीं लड़ेंगे। पत्नी ने बबलू कुमार पर घर के खर्चों से लापरवाही कर शराब पीने पर पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया था।

 

क्या था सौरभ हत्याकांड मामला?

मेरठ में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर मुस्कान और साहिल ने एक प्लास्टिक के ड्रम में भर कर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया था। जब पुलिस ने जांच में उस ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़ा तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्‍कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसकी वजह से सौरभ ने घर से अलग होकर किराए के मकान लिया और मुस्कान के साथ रहने लगा। इतना प्यार करने वाला पति भी धोखा खा जाएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो। इस हत्याकांड ने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया है।


पुलिस की हिरासत में साहिल और मुस्कान ने कबूल किया जुर्म

मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि संदेह के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान साहिल शुक्ला ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े कर दिए, उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। मामले में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Meerut Murder Case: मुस्कान संग सौरभ के टुकड़े करने के बाद जेल में साहिल ने बाल क्यों कटवाया, सीने में ये राज दफन तो नहीं?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 20:25 IST