अपडेटेड 17 April 2025 at 16:38 IST
पति तीर्थ पर गया, प्रेमी संग मिल पत्नी ने रची साजिश, 1000 रुपये में खरीदा सांप और फिर... मेरठ के 'जहरीला इश्क' में नया खुलासा
12 अप्रैल की शाम को अमित, पत्नी और तीन बच्चों के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन करके घर लौटा। लेकिन उसे क्या पता था कि उसी घर में उसकी मौत की साजिश रची जा चुकी है।
Meerut Murder Case: मेरठ का सौरभ राजपूत केस अभी लोगों के जहन से मिटा भी नहीं था कि एक और खौफनाक मर्डर केस ने सबको हिला कर रख दिया। इस बार मामला अकबरपुर सादात गांव का है, जहां रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित कश्यप की बेरहमी से हत्या कर दी। 12 अप्रैल की शाम को अमित, अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन करके घर लौटा। लेकिन उसे क्या पता था कि उसी घर में उसकी मौत की साजिश रची जा चुकी है और इस साजिश की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी खुद है।
रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप को बुलाया और दोनों ने मिलकर पहले अमित के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया। जब अमित बेहोश हो गया तो दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शक से बचने के लिए अमित की लाश को आंगन में खाट पर रख दिया और उसके नीचे जिंदा सांप छोड़ दिया। अगली सुबह अमित का 5 साल का बेटा उसे उठाने गया तो पिता की लाश पर सांप लिपटा देखकर चीख पड़ा। गांव में अफरा-तफरी मच गई। सपेरों को बुलाया गया लेकिन उन्होंने साफ कहा कि ये मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है।
पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी यही सच उजागर किया। पुलिस ने शक के आधार पर रविता से पूछताछ की और सच्चाई सामने आ गई। रविता ने जुर्म कबूल किया और बताया कि उसका अपने पति के दोस्त अमरदीप से अफेयर चल रहा था। रविता का आरोप था कि अमित उसके साथ मारपीट करता था और अमानवीय व्यवहार करता था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक प्लान बनाया।
अमरदीप ने 1000 रुपये में खरीदा था सांप
पुलिस जांच में पता चला कि सांप का आइडिया खुद रविता का था, जिसे अमरदीप ने पास के गांव से 1000 रुपये में खरीदा था। दोनों आरोपी अब पुलिस की हिरासत में हैं, और पुलिस सांप बेचने वाले सपेरे की तलाश कर रही है। गांव वाले इस वारदात से सकते में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इतने शांत परिवार में ऐसा खतरनाक प्लान कोई सोच भी नहीं सकता था।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 16:38 IST