अपडेटेड 1 March 2025 at 18:42 IST

'निकिता का परिवार अगर दोषी नहीं है तो...', आगरा के ACP ने मानव की पत्नी के परिजनों को लेकर क्यों कही ये बात?

मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी, सास-ससुर और साली के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। हालांकि, आरोपी परिवार अभी फरार है और पुलिस ने बड़ी बात कही है।

Follow :  
×

Share


मानव शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस का बयान। | Image: Screen Grab/Social Media

Manav Sharma Suicide Case: टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा की मौत ने पूरे समाज को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर पुरुषों की पीड़ा या उनकी तकलीफों को सुनने के लिए कौन है? आज के दौर में जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में पुरुषों के लिए एक आयोग बनाना वक्त की मांग बनती जा रही है। मानव की मौत के बाद उनके परिवारवालों की ओर से FIR दर्ज कराई गई है। FIR दर्ज होने के बाद से ही निकिता गायब हैं। हालांकि, उन्हें लेकर ACP सदर, विनायक भोसले का बयान सामने आया है।

विनायक भोसले ने रिपब्लिक के साथ खास बातचीत में कहा, "24 फरवरी की सुबह जानकारी मिली थी। मिलिट्री हॉस्पिटल आगरा से मानव नाम के व्यक्ति को यहां लाया गया था जो की मृत पाया गया था। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि हैंगिंग के कारण डेथ हुई। 2 दिन तक परिवार की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं हुई थी। उनको भी यह जानकारी नहीं थी कि किस कारण से मानव ने आत्महत्या की है। रात के समय मानव की बहन आकांक्षा को उनके मोबाइल में एक वीडियो मिला जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।"

निकिता का परिवार मौके से फरार

उन्होंने आगे कहा कि अपनी पत्नी के बीच तनावपूर्ण संबंध और किस कारण परेशान है उसके बारे में वीडियो में बताया था। जैसे इस बात को पुलिस के संज्ञान में लिया गया, FIR दर्ज की गई। जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दिए उन लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर दबीश दी गई थी, तब तक वीडियो वायरल हो चुका था और वह लोग वहां से फरार हो गए थे।

निकिता, मानव के सास-ससुर और साली के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने जानकारी दी है कि निकिता, माता, पिता और लड़की की बहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है अभी हम इनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक ऐसी कोई बात नहीं सामने आई है कि मीडिया के थ्रू हम कम्युनिकेट कर रहे हैं। वह लोग यह मैसेज देख रहे हैं वह दोषी नहीं है तो सामने से चलकर आए। पुलिस से भागे न और इन्वेस्टिगेशन जॉइन करें।

ACP ने कहा, "उनकी बहन ने जो स्टेटमेंट दिया है वह हमारे संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कुछ अपना स्टेटमेंट मीडिया को दिया है। शुरुआत में परिवार ने कोई भी बात साझा करने से मना कर दिया था। मानव का फोन हमारे पास है। उसकी जांच करेंगे, ऐसी कोई भी बात सामने आती है या नहीं, जो भी पहलू आएंगे उसी दिशा में काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Manav Sharma Suicide: मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले अपनी बहन से क्या कहा? WhatasApp Chat में आकांक्षा ने खोले कई राज

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 18:42 IST