अपडेटेड 18 February 2025 at 09:46 IST
AAP नेता का खूनी इश्क, कमउम्र गर्लफ्रेंड की खातिर सुपारी देकर कराई पत्नी की बेरहमी से हत्या; सामने आया अवैध संबंध का सच
पंजाब में पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता, उसकी महिला मित्र और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब में पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता, उसकी महिला मित्र और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को यहां एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी थी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला।
प्रेमिका की खातिर पति ने चार हत्यारों को दी पत्नी की सुपारी
चहल ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता एवं व्यवसायी अनोख मित्तल (35) तथा उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का विवाहेतर संबंध है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है।
पत्नी को लग गई थी पति के अवैध संबंधों की भनक
अनोख मित्तल के अपनी दुकान पर काम करने वाली लड़की के साथ नाजायज संबंध थे जिसका लिप्सी को पता चल चुका था। दोनों के संबंधों में रोड़ा बनी लिप्सी को रास्ते से हटाने के लिए अनोख ने पूरी प्लानिंग रची और ढाई लाख रुपये सुपारी देकर अपनी पत्नी को मरवा दिया। आपको बता दें कि अनोख मित्तल का बैटरी का कारोबार है और प्रतीक्षा करीब दो साल पहले उसके पास काम करने के लिए आई थी। दुकान पर काम करने के दौरान ही दोनों में संबंध बन गए।
इसके बारे में अनोख की पत्नी लिप्सी को पता चल गया था, दोनों में कई बार झगड़ा होता था। रोजाना झगड़े से परेशान अनोख ने लिप्सी को ही रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना ली। उसने प्रतीक्षा को भी इस पूरी प्लानिंग के बारे में बता दिया था। गोपी के साथ वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की गई और गोपी के साथ ढाई लाख रुपये में सौदा तय हो गया। पचास हजार रुपये पहले जबकि बाकी के दो लाख रुपये लिप्सी की हत्या के बाद देने थे।
पहले भी दो बार दे चुका था सुपारी
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अनोख पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने इससे पहले भी दो बार सुपारी दी थी लेकिन पैसे लेने के बाद लोग फरार हो गए थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 09:46 IST