अपडेटेड 13 January 2025 at 10:03 IST
UP News: अवैध संबंध में खूनी बना वकील, प्रेमिका के पिता को मारने की दी सुपारी; शूटर्स ने गलत इंसान को भून डाला
जांच में खुलासा हुआ कि हत्या इरफान अली नाम के शख्स को निशाना बनाकर की गई थी, लेकिन शूटरों ने गलती से मोहम्मद रिजवान को मार डाला।
Lucknow Crime News: लखनऊ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां महिला से अवैध संबंध ने एक वकील को खूनी बना दिया। उसने अपनी प्रेमिका के पिता को मारने के लिए सुपारी दी, लेकिन शूटर्स का निशाना चूक गया और उन्होंने गलत शख्स को गोलियों से भून डाला।
मामला 30 दिसंबर 2024 का है। मदेयगंज थाना क्षेत्र में टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की गोली मारकर हत्या कर की गई थी। पुलिस ने इस केस को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो शूटर्स और वकील शामिल है।
शूटर्स ने गलत शख्स को मार डाला
मामले को लेकर की गई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। आफताब अहमद नाम के वकील ने एक शख्स को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी दी थी। उसने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी, लेकिन गोली गलत इंसान पर चल गई। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या इरफान अली नाम के शख्स को निशाना बनाकर की गई थी, लेकिन शूटरों ने गलती से मोहम्मद रिजवान को मार डाला। रोशनी की कमी के चलते शूटर्स से यह गलती हो गई।
वकील ने क्यों रची थी प्रेमिका के पिता की हत्या की साजिश?
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ने बताया कि आफताब पारा के लालकोठी तेजी खेड़ा में रहता था। उसके पास एक युवती प्रैक्टिस के लिए आती थी, जिससे उसे प्यार हो गया। वहीं, 2023 में आफताब की प्रेमिका की शादी दिल्ली में हो गई। इसके बाद भी दोनों की बातचीत होती रही।
फिर लड़की के पति को करीब एक साल पहले दोनों के बारे में पता चल गया, जिसका उसने विरोध किया। इसके बाद आफताब ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कराने की योजना बनाई। इसके पीछे की वजह यह थी कि ऐसा करने से वो लखनऊ आ जाएगी, क्योंकि घर पर जिम्मेदारी उस पर आएगी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
आफताब ने हत्या की साजिश रचते हुए मोहम्मद यासिर से संपर्क किया, जिसने उसकी मुलाकात कृष्णकांत उर्फ साजन नाम के एक शूटर से उसकी मुलाकात कराई। हालांकि, गलती से शूटर्स ने टारगेटेड शख्स की जगह मोहम्मद रिजवान को गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से एक अवैध बंदूक, 14 जिंदा कारतूस, अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 January 2025 at 09:52 IST