अपडेटेड 11 August 2024 at 21:30 IST

पोर्न देखी, शराब पी और फिर की महिला डॉक्टर से हैवानियत; अब सड़कों पर डॉक्टर कर रहे ये मांग

कोलकाता में विरोध कर रहे ट्रेनी डॉक्टर्स अस्पताल के बाहर की CCTV फुटेज की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि विरोध राष्ट्रव्यापी होगा।

Follow :  
×

Share


पोर्न देखी, शराब पी और फिर की महिला डॉक्टर से हैवानियत | Image: Republic

Kolkata Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में रविवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस वारदात के बाद डॉक्टरों में गुस्सा है। विरोध कर रहे डॉक्टर रेप और हत्या के दोषी को जल्द सजा देने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि विरोध राष्ट्रव्यापी होगा।

कोलकाता में विरोध कर रहे डॉक्टर्स अस्पताल के बाहर CCTV फुटेज की मांग कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरजी मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है। घटना के तीसरे दिन रविवार को कोई भी ड्यूटी पर नहीं आया, जिससे अलग-अलग अस्पतालों में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे डॉक्टर मांग कर रहें कि इस बात को स्पष्ट किया जाए कि इस वारदात के पीछे कितने दोषी हैं। वो जल्द ही ऑटोप्सी रिपोर्ट चाहते हैं। प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

ईयरफोन से पकड़ा गया आरोपी संजय

इस मामले में आरोपी संजय रॉय को 14 दिन के लिए 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में रेप और हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने क्राइम सीन से एक ईयरफोन बरामद किया था। जब इस ईयरफोन को संदिग्धों के मोबाइल से कनेक्ट किया गया तो वो संजय के फोन से कनेक्ट हो गया। पुलिस ने 9 अगस्त को मिनार हॉल से ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद किया था। आरोपी संजय सुबह 4 बजे सेमिनार हॉल के अंदर गया था और इस दौरान उसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था। जब वो मिनार हॉल से वापस आया तो उसके कानों में ईयरफोन नहीं था।

पहले शराब पी और पोर्न देखी

शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी संजय रॉय ने वारदात को अंजाम देने से पहले शराब पी थी। वारदात की रात करीब 11 बजे संजय शराब पीने के लिए अस्पताल के पीछे एक जगह पर गया। वह शराब पीते समय पोर्न देखता था। सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान, पुलिस को संजय रॉय के मोबाइल फोन से कई हिंसक अश्लील वीडियो मिले। उसका मोबाइल हिंसक अश्लील वीडियो से भरा हुआ था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि आरोपी उस रात कई बार अस्पताल परिसर में आया था।

ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चलता है कि पीड़ित के निजी अंगों से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होठों में भी चोटें हैं। जांच से पता चला कि अपराध करने के बाद रॉय ने सबूत मिटाने की कोशिश की थी। पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि उसने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी। सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को सुबह करीब 4:45 बजे सेमिनार हॉल से निकलते हुए दिखाया गया है

ये भी पढ़ें: टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी लाशें, 11 बच्चों ने भी तोड़ा दम... स्कूल ब्लास्ट के खौफनाक मंजर ने उड़ाई नींद

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 21:30 IST