अपडेटेड 20 May 2025 at 20:30 IST
जबलपुर में बीच सड़क पर खूनी खेल! बदमाशों ने तीन युवकों पर किया चाकू और तलवार से हमला, आपसी रंजिश में एक की मौत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शनिवार देर रात चार बदमाशों ने चाकू और तलवार से तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया।
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में खूनी संघर्ष का ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। ये मामला रांझी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां सर्रापीपर नई बस्ती में शनिवार देर रात चार बदमाशों ने चाकू और तलवार से तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। सामने आई जानकारी की माने तो, ये किसी पुरानी रंजिश के तहत किया गया है।
इस जानलेवा हमले में सुमित चौधरी नामक युवक की मौत हो गई है। उसे घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। खबरों की माने तो, ये हमला 16 और 17 मई की रात करीब 3 बजे हुआ था।
जबलपुर में चाकू और तलवार से हमला
इस हमले से गांववालों में आक्रोश पैदा हो गया है। उन्होंने रांझी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अगर पुलिस ने समय रहते एक्शन ले लिया होता तो सुमित आज जिंदा होता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहल्ले में शोर सुनकर जब गुरुचरण महोबिया बाहर आया तो उसने देखा हेमंत तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मॉर्टिन अन्ना और मनोज तिवारी हथियार लेकर खड़े थे। उन्होंने गुरुचरण को देखकर कथित तौर पर जातिगत गालियां देना शुरू कर दिया और फिर हमला कर दिया।
सुमित चौधरी और शुभम चौधरी भी तुरंत मौके पर आ गए लेकिन आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। सामने आई जानकारी की माने तो, सुमित के सिर में गंभीर चोटें आई थीं जिस वजह से वो बेहोश हो गया था। वहीं, शुभम और गुरुचरण भी हमले में घायल हो गए थे लेकिन किसी तरह से भागकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, सुमित की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस पर फूटा परिजनों का गुस्सा
खबरों की माने तो, परिजनों ने अब पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। उनका दावा है कि कैसे आरोपियों ने एक हफ्ते पहले भी सुमित के घर पर पेट्रोल बम फेंककर हमला किया था। जब इसकी शिकायत करने वो थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया और ना मामले में गिरफ्तारी की। हमले वाले दिन उन्हें थाने से ये कहकर लौटा दिया गया कि स्टाफ नहीं है, बाद में आना।
सुमित की मौत के बाद रांझी पुलिस ने अब चारों हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है। इस बीच, स्थानीय लोगों का कहना है कि कैसे बीते कुछ समय में ऐसे हमले बढ़ गए हैं लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 21:47 IST