अपडेटेड 26 December 2025 at 20:26 IST
शराब पिलाई, नशीली सिगरेट के बाद बेशुध हो गई महिला मैनेजर, फिर कंपनी के CEO, मैनेजर और उसकी पत्नी ने किया गैंगरेप, उदयपुर कांड से सनसनी
राजस्थान के उदयपुर में एक IT फर्म की महिला मैनेजर के लिए बर्थडे पार्टी एक बुरे सपने में बदल गई, जब चलती कार में कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक IT फर्म की महिला मैनेजर के लिए बर्थडे पार्टी एक बुरे सपने में बदल गई, जब चलती कार में कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया गया। चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO), एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति को पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि CEO की देर रात की बर्थडे पार्टी के बाद जब मैनेजर अकेली रह गई थी, तो इन लोगों ने उसे घर छोड़ने का ऑफर दिया था। उन पर शनिवार रात को महिला एग्जीक्यूटिव हेड की चलती कार में यह अपराध करने का आरोप है।
जबरदस्ती वह चीज पिलाई गई
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों ने महिला को लिफ्ट देने के बाद एक दुकान पर कार रोकी। फिर उन्होंने दुकान से नशीली सिगरेट खरीदी, जो महिला को भी दिया गया। महिला ने बताया कि उसे जबरदस्ती वह चीज पिलाई गई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। उसने आगे आरोप लगाया कि होश आने पर उसे एहसास हुआ कि चलती कार में उसके साथ गंदा काम किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों ने महिला को कुछ घंटों तक कार में रखा और फिर उसे घर छोड़ दिया। आरोपी CEO की पहचान GKM IT प्राइवेट लिमिटेड के जीतेश सिसोदिया के रूप में हुई है। आरोपी महिला एग्जीक्यूटिव हेड की पहचान शिल्पा और उसके पति की पहचान गौरव के रूप में हुई है।
शरीर पर चोट के निशान मिले
जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल ने बताया कि अपराध के बाद महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद किए गए मेडिकल जांच के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि महिला की मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उसके शरीर पर चोट के निशान मुख्य रूप से गैंगरेप की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पुलिस अपराध के दौरान कार में लगे वेबकैम द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो के आधार पर मामले की जांच जारी रखे हुए है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 20:26 IST