अपडेटेड 11 August 2024 at 12:23 IST

इंग्लिश टीचर बनाना चाहती थी शारीरिक संबंध! चैट में लिखी गंदी-गंदी बातें; परेशान छात्र ने की खुदकुशी

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 19 साल के एक बी फार्मा के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। आरोप महिला टीचर पर लगा है।

Follow :  
×

Share


परेशान छात्र ने की खुदकुशी | Image: X

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 19 साल के एक बी फार्मा के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। यहां चौंकाने वाली बात ये है कि उस छात्र के पिता ने अपने बेटे की मौत का कसूरवार उसकी महिला टीचर को ठहराया है जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। 

ये घटना बाणगंगा थाना इलाके में मंगलवार रात की बताई जा रही है जब छात्र ने महिला टीचर द्वारा उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराने के बाद खुदकुशी कर ली। अब मृतक के माता-पिता ने दावा किया कि वो महिला काफी समय से उनके बेटे को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।

गौरव के परिजनों ने पुलिस पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप

सामने आई जानकारी की माने तो, उस महिला टीचर और उसकी मां ने मिलकर छात्र को फंसाने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है। इस बीच, गौरव हाड़ा नाम के मृतक छात्र के माता-पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि जिस महिला पुलिस स्टेशन में टीचर ने फर्जी केस दर्ज कराया था, वहां अधिकारियों ने केस को सेटल करने और गौरव को रिहा करने के लिए परिवार से तीन लाख 45 हजार रुपए की रिश्नत मांगी थी।

पिता ने आगे अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि उन्होंने किसी तरह 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए और जैसे-तैसे मामले को सेटल कराया। रिहा होने के बाद गौरव घर आया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

अब छात्र के सुसाइड करने के बाद पुलिस एक्शन में आई है और जिन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं, उनकी भी फिलहाल जांच की जा रही है। साथ ही, गौरव और उस महिला टीचर के बीच हुई कथित वॉट्सएप चैट की भी एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चैट में टीचर ने लिखा था कि ‘ये मत भूल कि मैं लड़की हूं बेकार फंसा सकती हूं’।

महिला टीचर और गौरव की कथित वॉट्सएप चैट वायरल

इसके अलावा, एक वायरल फोटो में महिला गौरव को किस करती भी दिख रही है। गौरव के परिवार ने आरोप लगाया कि मृतक पिछले 11 महीने से इंग्लिश की ट्यूशन ले रहा था और अपने टीचर के साथ रिलेशनशिप में आ गया। फिर वो महिला धीरे-धीरे गौरव को ब्लैकमेल करने लगी और उससे पैसे मांगने लगी। गौरव के पिता ने एक बार उसे चोरी करते भी रंगे हाथों पकड़ लिया था। 

जहां महिला ने पुलिस के पास अपनी शिकायत में कहा कि गौरव उनके प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दे रहा था, वहीं गौरव के परिवारवालों ने दोनों के बीच हुई चैट पुलिस अफसरों को दिखा दी और ये साबित करने की कोशिश की कि गौरव ने महिला का रेप नहीं किया है, बल्कि टीचर ही उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वायरल स्क्रीनशॉट में ये भी दिख रहा है कि कैसे टीचर खुद छात्र पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रही थी और उससे पैसे भी ऐंठे।

ये भी पढ़ेंः यूपी के दारोगा जी ने घूस में मांगा 5 KG आलू, 3 किलो पर डील हुई डन, ऑडियो वायरल होते ही हुआ कांड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 12:23 IST