अपडेटेड 27 September 2025 at 08:37 IST

Crime: ब्रेकअप, बदला और बवाल...लिव-इन में रहने से युवती ने किया मना तो सिरफिरे ने स्कूटी से रौंदा, VIDEO में देखिए युवक का सनकीपन

इंदौर में एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा दी, क्योंकि उसने लिव-इन में रहने से इनकार कर दिया था।

Follow :  
×

Share


Indore Crime: इंदौर के हीरानगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां राजेंद्र चौरसिया नाम के एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन युवती ने राजेंद्र की नशे की लत और आपराधिक प्रवृत्ति के कारण रिश्ता खत्म कर दिया। जिसके बाद लड़की के साथ ये दुर्घटना घटी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि राजेंद्र युवती पर दोबारा लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहने का दबाव बना रहा था। युवती ने जब उसके साथ रहने से इनकार कर दिया, तो राजेंद्र ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। घटना 24 सितंबर की शाम करीब 7 बजे कल्पना नगर इलाके की है।

CCTV फुटेज में कैद घटना

CCTV में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी सीधा युवती की ओर एक्टिवा मोड़ता है। युवती खुद को बचाने के लिए हाथ में पत्थर उठाती है, लेकिन आरोपी बिना रुके उस पर एक्टिवा चढ़ा देता है। टक्कर लगते ही युवती सड़क पर गिर जाती है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी राजेंद्र पर पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

क्यों क्या था ब्रेकअप ? 

आरोपी राजेंद्र चौरसिया की पहचान एक आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति के रूप में हुई है। वह नशे की लत के कारण भी जाना जाता है। युवती ने इन कारणों से ही रिश्ता खत्म किया था।

घटना के बाद युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। 

यह भी पढ़ें : भारत के इस राज्‍य में महसूस किए गए भूकंप के झटके; घरों से बाहर निकले लोग

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 08:36 IST