अपडेटेड 17 June 2025 at 17:39 IST
'मंगल बहुत पावरफुल, राहु का घर खराब...', एक दूसरे रिश्ते में सोनम की कुंडली देखते ही पंडित ने कर दिया था मना, कहा था- बेटा खो दोगे
राजा रघुवंशी आंशिक रूप से मांगलिक था और सोनम पूर्ण मांगलिक है। राजा रघुवंशी के परिवार से पहले धार जिले के हरीश रघुवंशी ने सोनम की कुंडली अपने बेटे के लिए मिलवाई थी। हरीश रघुवंशी को पंडित ने कुंडली देखकर ही शादी कराने से मना कर दिया था।
Raja Raghuvanshi murder case : राजा रघुवंशी की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा सवाल राजा और सोनम की शादी को लेकर उठ रहा है। राजा और सोनम दोनों ही मांगलिक थे, ग्रह नक्षत्र बताते हैं कि राजा आंशिक रूप से मांगलिक था और सोनम पूर्ण मांगलिक है। राजा रघुवंशी और सोनम की शादी को 11 मई, 2025 को हुई थी। इस बीच इस मामले में नया नाम हरीश रघुवंशी का सामने आया है।
राजा रघुवंशी के परिवार से पहले मध्य प्रदेश के धार जिले के हरीश रघुवंशी ने सोनम की कुंडली अपने बेटे से शादी के लिए मिलवाई थी। रिपब्लिक भारत से बात करते हुए हरीश रघुवंशी ने बताया कि सोनम की कुंडली देखकर ही मंडित ने शादी से मना कर दिया था। पंडित ने कहा था कि सोनम की कुंडली में खतरनाक दोष हैं, अगर शादी की तो जोड़ा खंडित हो जाएगा, बेटे की मौत हो जाएगी। इसके बाद हरीश ने अपने बेटे की शादी सोनम के साथ कराने से मना कर दिया था। अब वारदात के बाद उन्होंने रघुवंशी समाज के ग्रुप पर लिखा-
'मेरा बेटा बच गया।'
'मंगल बहुत पावरफुल, राहु का घर खराब...'
हरीश रघुवंशी ने बताया कि "मेरा बेटा भी मांगलिक है। मैंने कंप्यूटर से दोनों की कुंडली मिलाकर देखी थी, जिसमें दोनों के गुण मिल रहे थे। जिसके बाद मैंने हमारे पारिवारिक सदस्य रतन लाल गोयल को कुंडली दिखाई, उन्होंने कहा कि इस लड़की से शादी नहीं करनी है। मैंने उनसे कहा कि कुंडली मिल गई है, तो क्यों नहीं कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि इस लड़की का मंगल बहुत पावरफुल है और राहु का घर खराब है। शादी होने के बाद बेटे पर संकट आ जाएगा, हो सकता है कि बड़ा नुकसान हो जाएगा।
मंगलदोष का खेल
हिंदू धर्म में मान्यता है कि मांगलिक जातकों की शादी के लिए कुछ उपाए किए जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि पूर्ण मांगलिक की शादी जिससे होती है, उसकी उम्र लंबी नहीं होती। तो क्या सोनम अपना मंगलदोष दूर करके राज को अपनी जिंदगी में शामिल करने का खौफनाक प्लान बनाकर बैठी थी? राजा की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि सोनम के परिवार ने मंगलदोष के उपाए नहीं किए थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 17:37 IST