अपडेटेड 4 April 2025 at 01:49 IST
UP: नीले ड्रम के खौफ में एसपी ऑफिस में लगाई थी पत्नी से बचाने की गुहार, अब पति देगा तलाक; महिला की ब्वॉयफ्रेंड से होगी शादी
पूरे देश में नीले ड्रम का खौफ दिखाई देने लगा और एक के बाद एक करके ढेर सारे केस दर्ज किए गए जिसमें पत्नियों ने अपने पतियों को ड्रम में भरकर मार देने की धमकी दी।
19 मार्च को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक नेवी अफसर की हत्या की खबर आई। इस खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। दरअसल इस स्टोरी में हत्या की मास्टर माइंड मरने वाले शख्स की पत्नी मुस्कान थी। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने के लिए मुस्कान और साहिल ने एक बड़ा ड्रम लिया और उसमें सौरभ की डेडबॉडी के 15 टुकड़े करके डाल दिए और पूरे ड्रम को सीमेंट के घोल से भर दिया सेट कर दिया। इसके बाद से पूरे देश में नीले ड्रम का खौफ दिखाई देने लगा और एक के बाद एक करके ढेर सारे ऐसे मामले दर्ज किए गए जिसमें पत्नियों ने अपने पतियों को ड्रम में भरकर मार देने की धमकी दी। ताजा मामला यूपी के हापुड़ जिले से है जहां एक पति ने एसपी ऑफिस में अपनी पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाई थी। इस पति ने एसपी ऑफिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे नीले ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है। मुझे सुरक्षा दिलवाई जाए। हालांकि मामले में सुलह भी हो गई।
हापुड़ में एक पति ने अपनी पत्नी से जान बचाने के लिए एसपी ऑफिस में गुहार लगाई है। यहां एक पति अपनी पत्नी के जुल्मों से प्रताड़ित होकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाता हुआ एसपी ऑफिस पहुंचा है। हापुड़ के रहने वाले मनोज ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। ईश्वर की कृपा से सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था पत्नी और तीन बच्चों सहित उनका जीवन अच्छी तरह से बीत रहा था। कुछ समय के बाद मनोज को पत्नी के बारे में कुछ ऐसा राज मालूम पड़ा कि परिवार में दरार आ गई। दरअसल मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी के उसके जीजा के भतीजे के साथ अवैध संबंध हैं और जब इस बात का पता मनोज को चला तो डर गया और एसपी ऑफिस में जाकर ये शिकायत दर्ज करवाई की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर सकती है उसे सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
एसपीऑफिस शिकायत लेकर सुरक्षा के लिए पहुंचा पीड़ित पति
पीड़ित पति मनोज अपने तीनों बच्चों के साथ एसपी ऑफिस शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा था। जहां उसने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पत्नी के उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंध हैं और वह मेरठ के सौरभ हत्याकांड की मास्टरमाइंड मुस्कान की तरह से मेरी भी हत्या करवा सकती है। इस मामले को एसपी ने ध्यान से सुना और गंभीरता से लेते हुए इस शख्स को जांच का भरोसा दिया है। दरअसल जब मनोज को पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला तो उसने पत्नी से इसका विरोध किया जिसके बाद पत्नी के प्रेमी ने मनोज को धमकी दी थी कि वो उसे जान से मार देगा। अब मनोज के मुताबिक उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मनोज की हत्या करने की साजिश कर रहे हैं।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मामले को गंभीरता पूर्वक लिया
हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मनोज की इस शिकायत को गंभीरता पूर्वक लिया। उन्होंने मामले को हल करने के लिए मनोज की पत्नी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया और दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामला समझौते पर आ गया। इस समझौते के मुताबिक मनोज अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए तैयार हो गया और पत्नी भी पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जाने को तैयार हो गई। इसके पहले पीड़ित पति मनोज ने एसपी ऑफिस में इस बात का डर जताया था कि कहीं उसके साथ भी मेरठ में मुस्कान के पति सौरभ के जैसी घटना न हो जाए। बीते दिनों मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे ड्रम में भर दिया था। मनोज ने कहा कि मुझे भी ड्रम में पैक करने की धमकी दी जा रही है। बीते कुछ समय से यूपी में पति-पत्नी के विवाद और अवैध संबंधों से जुड़ी कई खबरें सामने आई हैं। पिछले दिनों मेरठ की मुस्कान हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था।
क्या था मेरठ हत्याकांड?
मेरठ में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर मुस्कान और साहिल ने एक प्लास्टिक के ड्रम में भर कर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया था। जब पुलिस ने जांच में उस ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़ा तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसकी वजह से सौरभ ने घर से अलग होकर किराए के मकान लिया और मुस्कान के साथ रहने लगा। इतना प्यार करने वाला पति भी धोखा खा जाएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 01:45 IST