अपडेटेड 4 April 2025 at 00:37 IST

'अगर बीच में आया तो काटकर नीले ड्रम में भर दूंगी', प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी तो पति को धमकाया

कौशांबी जिले के इस मामले के सामने आने के बाद से पति काफी दहशत में है। पीड़ित पति राजकुमार साहू की शादी साधना साहू के साथ 23 अप्रैल 2004 को हुई थी।

Follow : Google News Icon  
Kaushambi-wife-threats-Husband-Blue-drum
'अगर बीच में आया तो काटकर नीले ड्रम में भर दूंगी', प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी तो पति को धमकाया | Image: Meta - AI

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 19 मार्च को सुर्खियों में आया सौरभ हत्याकांड के बारे में सुनकर हर किसी की रूह कांप गई। इस जघन्य अपराध ने लोगों की आत्मा को झकझोर दिया। दरअसल इस हत्याकांड में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्याकर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद सौरभ की डेड बॉडी को 15 टुकड़ों में काटकर घर में पहले से मंगवाए गए नीले रंग के ड्रम में भर दिया और उस पर सीमेंट का घोल डालकर उसे सेट कर दिया। अब इस हत्याकांड के बाद नीला ड्रम और सीमेंट की बोरी ट्रेंडिंग में आ गए। हर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होते ही नीले ड्रम का जिक्र आने लगा। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का है। यहां एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी और धमकी देते हुए कहा कि अगर बीच में आया तो काटकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी।


कौशांबी जिले के इस मामले के सामने आने के बाद से पति काफी दहशत में है। पीड़ित पति राजकुमार साहू की शादी साधना साहू के साथ 23 अप्रैल 2004 को हुई थी। शादी के 21 सालों के बाद पत्नी का किसी और के साथ चक्कर चल रहा था। जब ये बात पति राजकुमार साहू को पता चली तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। एक दिन राजकुमार साहू ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और वो कामयाब भी रहे। उन्होंने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जोरदार पिटाई कर दी। इतना ही उसने मेरठ हत्याकांड का उदाहरण देते हुए पति को धमकाया और कहा कि अगर बीच में आया तो नीले ड्रम में काटकर भरवा दूंगी।


पति ने प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा

पीड़ित पति राजकुमार साहू की शादी 23 अप्रैल 2004 को साधना साहू के साथ हुई थी और दोनों का जीवन बहुत सुख और शांति से बीत रहा था। इस जोड़े को चार संतानें भी हुई और सब कुछ ठीक था। लेकिन बाद में पत्नी के व्यवहार में लगातार परिवर्तन आने लगा। वो बात-बात पर पति से झगड़ा करती गाली-गलौज पर उतारू हो जाती थी। इन सब के पीछे की वजह थी उसका एक्स्ट्री मैरिटल अफेयर। राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का अफेयर गांव के ही रहने वाले एक युवक से हो गया और वो प्रेम प्रसंग में पड़ गई। 27 मार्च की रात को लगभग 9 बजे के आस-पास जब राजकुमार अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिली।


पत्नी की नीले ड्रम में काटकर भरने की धमकी के बाद डर गया है पीड़ित पति

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ने के बाद राजकुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने इस बात के लिए पत्नी और उसके प्रेमी का विरोध किया। प्रेमी और पत्नी दोनों ही इस विरोध को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसी समय राजकुमार को बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं पत्नी ने राजकुमार से 50 हजार रुपयों की डिमांड भी कर दी। इसके बाद वो प्रेमी के साथ अपनी नाबालिग बेटी को लेकर वहां से चली गई। इसके बाद पीड़ित पति राजकुमार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते समय बताया कि पत्नी ने उसे काटकर नीले ड्रम में भर देने की धमकी दी थी। इसके बाद वो मेरठ वाली घटना को यादकर करके काफी डर गया था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कमर टच किया, कंधे पर हाथ फिर दी धमकी...नोएडा में 3 लड़कियों से छेड़खानी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 00:37 IST