अपडेटेड 25 October 2024 at 21:34 IST

हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अन्नू धनखड़ गिरफ्तार, दुबई भागने की थी तैयारी; बस करदी एक गलती

Delhi News:दिल्ली में बर्गर किंग के अंदर अमन जून नाम के लड़के की गोलियों से भूनकर हत्या करदी गई थी। अन्नू धनखड़ के इशारे पर बदमाशों ने करीब 30 गोल‍ियां बरसाई थी।

Follow :  
×

Share


हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अन्नू धनखड़ गिरफ्तार | Image: Republic

Burger King Murder Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन बर्गर किंग हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बर्गर किंग हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड और लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अन्नू को यूपी के लखीमपुर खीरी से भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा है। लेडी डॉन अन्नू धनखड़ ने नेपाल से दुबई भागने की पूरी तैयारी कर रखी थी। उसके पास टिकट था, लेकिन भागने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।

अन्नू धनखड़ 18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुए बर्गर किंग हत्याकांड की मुख्य आरोपी है। जो हत्याकांड के बाद से फरार चल रही थी। 23 अक्टूबर को उसे भगोड़ा घोषित किया था। इस मामले में कई बदमाशों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और स्पेशल सेल को इसकी तलाश थी। 

अन्नू धनकड़ को दिल्ली लाया जा रहा 

इस सनसनीखेज हत्याकांड में स्पेशल सेल सहित कई टीम जांच कर रही थी। स्पेशल सेल, उत्तरी रेंज रोहिणी, दिल्ली की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया था। अपराधियों की पहचान के लिए कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसके बाद पुलिस ने बिजेंदर उर्फ ​​गोलू निवासी रिटोली, रोहतक, हरियाणा को गिरफ्तार किया। बिजेंद्र उर्फ ​​गोलू की गिरफ्तारी के साथ, इसमें शामिल अन्य आरोपियों की पहचान आशीष उर्फ ​​लालू, विक्की रिढाणा और अन्नू धनकर के रुप में हुई थी।

अन्नू धनकड़ को आखिरी बार 19 जून को जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था और तब से उनकी गतिविधियों का पता नहीं चल पाया। अन्य दो आरोपी आशीष उर्फ ​​लालू और विकास उर्फ ​​विक्की की सोनीपत इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। अब अन्नू धनकड़ को आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। 

बर्गर किंग हत्याकांड

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के अंदर अमन जून नाम के लड़के की गोलियों से भूनकर हत्या करदी गई थी। इस हत्याकांड में तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था। एक बदमाश बाहर बाइक पर और 2 बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। अन्नू धनखड़ के इशारे पर बदमाशों ने बर्गर किंग में करीब 30 राउंड फायरिंग की थी। अन्नू इंस्टाग्राम के जरिए गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के सम्पर्क में आई थी, जिसके बाद अन्नू को टास्क दिया गया कि दुश्मन गैंग के साथी अमन की हत्या करनी है। अन्नू ने अमन को ट्रैप किया और अपने जाल में फसाया। अमन जून झज्जर, हरियाणा के चोची गांव का रहने वाला था। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, AAP नेता मनीष सिसोदिया का सनसनीखेज दावा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 20:58 IST