अपडेटेड 5 December 2025 at 14:24 IST

'वैसे ही तड़पा-तड़पाकर मौत मिले, जैसे बच्चों को मारा', 4 बच्चों की 'साइको किलर' पूनम के पति की मांग, कहा- बच्चों की चीखें कानों में गूंजती हैं

Panipat news: हरियाणा के पानीपत में चार बच्चों के आरोप में पूनम नाम की महिला की गिरफ्तारी हुई है। उस पर विधि, अपने बेटे शुभम, अपनी नंदन की बेटी इशिका और अपने भाई की बेटी जिया की हत्या का आरोप है। पूनम के पति ने अपनी पत्नी के लिए वैसे ही मौत की मांग की, जैसे उसने बच्चों को मारा है।

Follow :  
×

Share


Haryana Psycho Killer Poonam news | Image: X

Haryana Psycho Killer Poonam news: हरियाणा की 'साइको किलर' पूनम की कहानी ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया है। 'सुंदर बच्चियों' से जलकर पूनम ने 2 सालों में चार मासूमों को इस तरह से मौत के घाट उतारा कि किसी को भनक नहीं लग पाई। इतना ही नहीं उसके साथ खुद के बेटे के खून से भी रंगे हैं। चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद चार बच्चों की हत्यारिन पूनम के पति नवीन ने अब उसे ही तड़पा-तड़पाकर मौत देने की मांग की है, जैसे उसने बच्चों को मारा।

मामला हरियाणा के पानीपत का है, जहां एक 32 साल की पूनम को चार बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। उस पर अपने बेटे के साथ तीन और बच्चियों को बेरहमी से मारने का आरोप है। पूनम सुंदर बच्चियों से नफरत करती थी। उसे अपने से सुंदर कोई बर्दाश्त नहीं था। बस इसी वजह से वो मासूमों की हत्याएं करती रही। उस पर विधि, अपने बेटे शुभम, अपनी नंदन की बेटी इशिका और अपने भाई की बेटी जिया की हत्या का आरोप है। चारों की हत्या एक ही पैटर्न की गई और वो है पानी में डुबोकर।

पति को कभी नहीं हुआ पूनम पर शक

साइको किलर पूनम के पति नवीन ने मामले को लेकर कहा है कि उनको कभी यह एहसास नहीं हुआ कि पूनम ऐसा कुछ कर सकती है। उन्होंने बताया कि कोई झगड़ा नहीं था और न ही उन्हें किसी बीमारी का सच था। जब उसने सच उगला तो वो इससे अंदर तक हिल गए हैं।

नवीन ने मामले में किसी भी तरह से तांत्रिक कनेक्शन से साफ तौर पर इनकार किया। उन्होंने कहा कि हम कभी किसी तांत्रिक के पास नहीं गए। बेटे और भांजी की मौत को हम हादसा मानते रहे। जब विधि की मौत पर शक हुआ और शिकायत की तब जाकर सच सामने आया।

नवीन ने बताया कि वो और पूनम साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। उन्हें शादी के बाद भी कभी भी पूनम के बर्ताव से ऐसा नहीं लगा कि वो किसी मानसिक परेशानी से गुजर रही हो। कई बार वो किसी बात पर रूठकर मायके चली जाती थी, जो सामान्य था।

‘बच्चों की चीखें कानों में गूंजती हैं’

पूनम पर अपने और नवीन के बेटे शुभम की भी हत्या का आरोप है। इस पर नवीन ने कहा कि मैं अपने बेटे को कभी वापस नहीं ला सकता। बाकी बच्चों की चीखें आज भी मेरे कानों में गूंजती हैं। पूनम दोषी है तो उसे भी वैसा ही दर्द दिया जाए, जो उसने बच्चों को दिया।

ऐसे खुली पूनम के कारनामों की पोल

पूनम की पोल तक खुली जब नौल्था गांव में 1 दिसंबर को एक शादी के फंक्शन में 6 साल की बच्ची विधि की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची का शव टब में पड़ा मिला, लेकिन उसकी लंबाई टब से ज्यादा थी, जिसकी वजह से विधि की डूबने की आशंका कम लगी। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला। इसमें पूनम ही घर में आती जाती दिखी।

परिजनों की शिकायत पर जब महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो पूनम ने पूरा सच उगल दिया। पूनम ने खुलासा किया कि वो विधि के अलावा तीन और बच्चों को मौत के घाट उतार चुकी है।

अपने बेटे को भी नहीं बख्शा

2023 में पूनम ने सोनीपत के बहोड़ गांव में अपनी ननद की बेटी इशिता की हत्या की थी। किसी को शक न हो इसलिए उसने अपने बेटे को भी पानी के गड्ढे में डुबोकर मार दिया। सबको ये हादसा लगा और कुछ समय में इस घटना को भूल गए। इसके बाद साल 2025 में पूनम जब अपने मायके सिवाह गांव गई। यहां उसने अपनी भाई की 6 साल की बेटी जिया को भी इसी तरह पानी में डुबोकर मारा और फिर इसे एक हादसे की तरह दिखाया।

यह भी पढे़ं: जिसे बर्दाश्‍त नहीं थी दूसरों की सुंदरता उसकी तस्‍वीर आई सामने, देखिए खुद कितनी थी सुंदर; पानीपत की पूनम को सनक ने बनाया साइको किलर

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 14:24 IST