अपडेटेड 11 July 2024 at 14:57 IST

Delhi Crime: जमानत पर जेल से बाहर आए जिम मालिक की हत्या, गर्दन, छाती और पेट को चाकू से चीर डाला

उत्तर-पूर्वी दिल्‍ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने मामूली से कहासुनी पर जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


Delhi Gym owner killed | Image: Republic Digital

Delhi Crime: उत्तर-पूर्वी दिल्‍ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने मामूली से कहासुनी पर जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुमित चौधरी (28) के तौर पर हुई है। हत्यारों ने सुमित पर चाकू से 17 हमले किए।

सुमित पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी चलाता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि हत्यारों की पहचान हो सके। वहीं पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच आगे बढ़ा रही है।

चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर चाकू से 17 बार हमला

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार (10 जुलाई) की देर रात सुमित अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान तीन से चार लोगों से उसका झगड़ा हो गया था टिर्की के अनुसार हमलावरों ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया और उसके चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर कई वार किए। उसके चेहरे पर चाकू से 17 बार हमला किए जाने के निशान हैं।  उसे घायलावस्था में जेपीसी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

हत्या के प्रयास मामले में जमानत पर था सुमित

पुलिस के मुताबिक सुमित शादीशुदा था और उसे एक 3 साल का बेटा है। उसके खिलाफ भी एक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। कोर्ट ने इस मामले में उसे दोषी ठहराया था। हालांकि बाद में उसे दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। अब वह टूर एंड ट्रैवल्स के व्यवसाय के साथ एक जिम चला रहा था। पुलिस का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते तो नहीं हुई है, इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। बहरहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

CCTV कैमरे खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की DVR जब्‍त की गई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं। पुलिस ने चाकू मारने वालों की पहचान की है। जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

सुमित के पिता ने क्या कहा

मृतक सुमित के पिता ने बताया कल रात को मुझे अपने छोटे बेटे के जरिए पता चला की बड़े बेटे पर चाकू पर हमला हुआ है जिसको अस्पताल ले गए हैं जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि 11बजे के आसपास कुछ लड़कों ने फोन करके मेरे बेटे को बुलाया था जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

इसे भी पढ़ें- करोड़ों के कोकीन कैप्सूल संग एयरपार्ट पर पकड़ी गई विदेशी पहिला, शरीर के इस खास अंग में छिपाया था

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:54 IST