अपडेटेड 2 July 2024 at 14:31 IST

Gurugram: 20 लाख कर्ज चुकाने के लिए नाबालिग बना जल्लाद, लड़की को पहले मारा, फिर कपूर से जला डाला

दिल्‍ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 107 स्थित सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी में मात्र 16 साल के लड़के ने जो किया उसे जानकर हर कोई हैरान है।

Follow :  
×

Share


gurugram 9 year old girl murder by minor neighbour | Image: Pixabay

Gurugram Crime: दिल्‍ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 107 स्थित सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी में मात्र 16 साल के लड़के ने जो किया उसे जानकर हर कोई हैरान है। हर तरफ बच यही चर्चा है कि 10वीं में पढ़ने वाला लड़का इतना जल्लाद कैसे बन गया। उसने सोसायटी की ही 9 साल की लड़की की ना सिर्फ हत्या की बल्‍कि बल्कि पूजा के कमरे से कपूर लाकर उसके शव को जलाने की कोशिश की।

घर से धुआं निकलते देख मां ने सोसाइटी के लोगों से मदद मांगी। जब लोग बालकनी के जरिए फ्लैट में दाखिल हुए तो वहां का मंजर देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के अंदर चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची की लाश पड़ी थी और कोने में किशोर बैठा हुआ था।

20 हजार का था कर्ज, गोल्‍ड चोरी करते लड़की ने देख लिया

मासूम बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी। जबकि आरोपी 10वीं कक्षा का छात्र है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह बच्ची के पिता ऑफिस चले गए। जबकि मां और भाई किसी काम से आरोपी के घर पहुंचे। आरोपी का घर इसी सोसायटी में दूसरे टावर में है।

लड़की की मां को अपने घर में देखकर आरोपी यह कहकर निकल गया कि वो ट्यूशन के लिए बाहर जा रहा है, लेकिन वो बच्ची के घर पहुंच गया। उसने घंटी बजाई और घर में अकेली लड़की ने दरवाजा खोला। आरोपी अंदर पहुंचा और सोफे पर बैठ गया। बच्ची से पानी मांगा और बाद में उसके स्कूल के होमवर्क में भी मदद की।

बच्ची के बाथरूम जाते ही चोरी का प्‍लान

पुलिस के मुताबिक जब वह टॉयलेट गई, तो उसने कथित तौर पर बेड के ड्रावर में लॉकर की चाबियां ढूंढी और कुछ गहने चुरा लिए। इस दौरान लड़की टॉयलेट से बाहर आई और उसने ज्वेलरी देखकर विरोध किया। अधिकारी ने बताया कि लड़के ने आभूषण बालकनी से बाहर फेंक दिए, लेकिन लड़की ने विरोध करना जारी रखा, जिसके बाद उसने उसकी पिटाई की। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद लड़के ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया। फिर घर के मंदिर में रखे कपूर से उसके शव में आग लगा दी।

पुलिस को काफी देर तक गुमराह करता रहा नाबालिग आरोपी

पुलिस का कहना था कि शुरुआती पूछताछ में लड़के ने गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि दो चोर घर में घुस आए थे और उसे भी बुरी तरह पीटा है। हालांकि, पुलिस को उसकी थ्योरी पर भरोसा नहीं हुआ और हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। आरोपी का दावा है कि उसे 20,000 रुपये का कर्ज चुकाना था, इसलिए उसने चोरी की।

इसे भी पढ़ें- मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, नर्स बनते ही गैर मर्द को दिल दे बैठी; आगरा में ज्योति मौर्या जैसा मामला
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 14:23 IST