अपडेटेड 30 June 2024 at 13:56 IST

मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, नर्स बनते ही गैर मर्द को दिल दे बैठी; आगरा में ज्योति मौर्या जैसा मामला

बीते साल सुर्खियों में आईं एसडीएम ज्‍योति मौर्या (Jyoti Maurya Sdm) की तरह ही आगरा की एक नर्स चर्चा में है।

Follow : Google News Icon  
case like sdm jyoti maurya in agra
case like sdm jyoti maurya in agra | Image: Pixabay

Agra News: बीते साल सुर्खियों में आईं एसडीएम ज्‍योति मौर्या (Jyoti Maurya Sdm) की तरह ही आगरा की एक नर्स चर्चा में है। मामला एक जैसा है। आगरा के रहने वाले शख्‍स ने आठवीं पास अपनी पत्‍नी को पढ़ाया लिखाया। पत्‍नी जब नर्स बन गई तो उसने पति को धोखा दे दिया और दूसरे युवक से दिल लगा बैठी।

पति ने जब इस मामले में पत्‍नी से बात करनी चाही तो वो तेवर दिखाने लगी और पति को छोड़कर अलग रहने लगी। नौबत अब तलाक तक पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक मामला सदर थाना क्षेत्र का है। यहां परामर्श केंद्र में आए पति-पत्नी के मामले ने एक बार फिर एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की याद दिला दी है।

पत्‍नी ने पति पर लगाए प्रताडि़त करने के आरोप

पत्नी ने पुलिस थाना में पति की शिकायत की। कहा कि पति प्रताड़ित और मारपीट करता है। पत्नी ने तलाक की मांग की। इसके बाद पति ने पुलिस को पत्नी की करतूत बताई, तो पुलिस भी हैरान रह गई। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। परामर्श केंद्र पर काउंसलर ने डॉ सतीश खिरवार ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के युवक ने काउंसलिंग में बताया कि उसकी सन 2008 में युवती के साथ शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। वह मिस्त्री का काम करता है।

Advertisement

शादी से पहले पत्नी केवल आठवीं पास थी. शादी के बाद जब पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई, तो उसने मेहनत मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया। उसे जीएनएम का कोर्स कराया। अब पत्नी की नौकरी लग गई है। वो नर्स बन चुकी है। नर्स बनते ही पत्नी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी का दूसरे युवक पर दिल आ गया है।

साथ नहीं रहना चाहती, वो कम पढ़ा-लिखा है

Advertisement

पत्नी का कहना है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि वह उससे कम पढ़ा-लिखा है। इस वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है। परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचे पति-पत्नी को काउंसलर ने समझाने की कोशिश की और अगली तारीख पर फिर आने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में प्‍यार, फिर अंजू ने भरी कविता की मांग...अब बच्चा चाहता है लेस्‍बियन कपल;पढ़ें Love Story

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 13:56 IST