अपडेटेड 30 June 2024 at 14:10 IST

सचिवालय में नौकरी दिला दूंगा...पुणे में जॉब के नाम पर 39 लाख रुपए की ठगी, दो लोगों पर FIR

ठाणे में पुलिस ने राज्य सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा कर चार लोगों से 39 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों पर FIR दर्ज।

Follow :  
×

Share


What Is Task Fraud, the Latest Scam Draining Bank Accounts in Maharashtra | Image: Pixabay

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने राज्य सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा कर चार लोगों से 39 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से एक कल्याण शहर की दिव्यांग महिला है।

कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उसे मंत्रालय (सचिवालय) में नौकरी दिलाने में मदद की पेशकश की थी। वह पीड़िता की फोटोकॉपी की दुकान पर आता था।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि अगस्त 2021 से उस व्यक्ति और एक अन्य आरोपी ने सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा कर महिला और तीन अन्य लोगों से कथित तौर पर 39,71,800 रुपये लिए। बाद में, जब पीड़ितों ने जानना चाहा कि उन्हें नौकरी कब मिलेगी तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे।

अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें चेक दिये, जो बाउंस हो गए। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें- मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, नर्स बनते ही गैर मर्द को दिल दे बैठी; आगरा में ज्योति मौर्या जैसा मामला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 14:10 IST