अपडेटेड 13 January 2024 at 15:39 IST
कमरा नंबर 111 और दिव्या पाहुजा की हत्या का राज, 11 दिन बाद खत्म हुई शव की तलाश, जानें पूरा घटनाक्रम
आखिरकार मौत के 11 दिनों के बाद हरियाणा पुलिस की तलाश खत्म हो गई क्योंकि मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) के शव को ढूंढ़ लिया गया है।
Divya Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है। दरअसल, पुलिस ने गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja Murder Case) की मौत के 11 दिन बाद आखिरकार लाश बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार दिव्या की बहन ने मृतिका के पीठ पर बने टैटू से शव की पहचान की है। जानें इस पूरे मामले में अबतक क्या-क्या हुआ।
खबर में आगे पढ़ें:
- नहर से निकाला गया दिव्या का शव
- पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव की हो रही थी तलाश
- 2 जनवरी को होटल के कमरा नंबर 111 में हुई थी हत्या
दिव्या पाहुजा की बॉडी 13 जनवरी को हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई। दिव्या के शव की तलाश में NDRF की 25 सदस्य की टीम और पंजाब पुलिस जुटी हुई थी। शव को ढूंढ़ने के लिए पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक लाश की तलाश की जा रही थी। हालांकि, लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई है।
कब हुई हत्या और क्या है मामला?
दिव्या पाहुजा की हत्या 2 जनवरी 2024 को गुरुग्राम के द सिटी प्वाइंट होटल के रूम नंबर 111 में गोली मारकर की गई। मामला पुलिस की संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू की गई। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसी टीवी फुटेज में आरोपी बलराज और रवि 11 बजे दिव्या के शव को कंबल में घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दिया। फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया और फिर उस गाड़ी तक पहुंची, जिससे दिव्या के शव को ठिकाने लगाया गया।
दिव्या कमरा नंबर 111 में थी तो अभिजीत 114 में
1 जनवरी को दिव्या पाहुजा और अभिजीत नए साल का जश्न मनाने के लिए गए। 2 जनवरी की सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर सिटी प्वाइंट होटल में पार्टी करने पहुंचे थे। अभिजीत कमरा नंबर 114 में था तो दिव्या रूम नंबर 111 में थी। पुलिस ने दोनों कमरों की तलाशी ली। वारदात के बाद अभिजीत नशे की हालात में 114 रूम नंबर में मौजूद था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
अभिजीत पुलिस की रिमांड में 5 दिनों के लिए भेजा गया। यहां उसने कबूल किया कि उसने दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने दो गुर्गों को बुलाया था और उन्हें 10 लाख रुपए के साथ BMW कार दी थी।
सात साल पहले दिव्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संदीप की भी हुई थी हत्या
जानकारी के अनुसार साल 2016 में हरियाणा के एक गैंगस्टर संदीप गाडोली की मुंबई के एक होटल में एनकाउंटर किया गया था। 7 साल बाद दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पूछताछ में ब्लैकमेलिंग का मामला आया सामने
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अभिजीत ने कहा कि दिव्या के मोबाइल में कुछ अश्लील फोटो थी, जिसे लेकर वो अक्सर अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी। इसी कड़ी में अभिजीत उससे मोबाइल का पासवर्ड मांग रहा था, जो उसे नहीं मिला और फिर गुस्से में आरोपी ने उसे गोली मार दी।
पुलिस ने मोबाइल और BMW कार दोनों की तलाश शुरू की। पुलिस को कामयाबी भी मिली। पुलिस ने दो मोबाइल फोन और ब्लू कलर की BMW कार पटियाला बस स्टैंड से बरामद की। हालांकि गाड़ी उस वक्त तक लॉक थी। इसके बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने वाले आरोपी बलराज गिल को भी गिरफ्तार कर लिया।
बैंकॉक भागने की फिराक में था आरोपी
हत्याकांड के करीब 9 दिनों के बाद पुलिस ने आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
मामले में अबतक 6 आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में अबतक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी अभिजीत, होटल स्टाफ ओम प्रकाश, हेमराज और अभिजीत की दोस्त मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा ऐसे नाम हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 January 2024 at 13:53 IST