अपडेटेड 17 October 2025 at 10:21 IST

दिल्ली के वसंत कुंज में हिट एंड रन, तेज रफ्तार थार ने 13 साल के मासूम को कुचला, बच्चे की मौत; ड्राइवर फरार

Vasant Kunj Hit and run case: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार थार ने एक मासूम को कुचल दिया। बच्चा साइकिल पर सवार था। इसी दौरान थार चालक ने पीछे से टक्कर मारी। दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


Delhi Vasant Kunj Hit and run | Image: META AI (Representative)

Delhi Hit and run case: राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने मिला है। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक 13 साल के बच्चे को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मृतक बच्चा आरके पुरम का रहने वाला था। वो 8वीं कक्षा था का छात्र था। बताया जा रहा है कि बच्चा साइकिल पर सवार था। इसी दौरान थार ड्राइवर ने बच्चे को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।

15 अक्टूबर की है घटना

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना बुधवार (15 अक्टूबर) दोपहर की है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि 15.10.2025 को वसंत कुंज के C-8 स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक दुर्घटना के संबंध में थाना वीके नॉर्थ में एक PCR कॉल आई थी। एक काले रंग की थार ने कथित तौर पर एक बच्चे को टक्कर मार दी थी, जो बाद में बेहोशी की हालत में पाया गया था। सूचना मिलने पर आईओ, कर्मचारियों के साथ, घटनास्थल पर पहुंचे और खून के निशान और एक क्षतिग्रस्त साइकिल पाई। घायल बच्चे को पीसीआर वैन द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, तलाश जारी

बयान में बताया गया कि क्राइम टीम को निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया। मृतक की आयु 13 साल थी और वो आरके पुरम सेक्टर 6 का रहने वाला था। कथित चालक वाहन के साथ फरार है। थाना वसंत कुंज नॉर्थ में आईपीसी की धारा 279/304A के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

कुछ दिनों पहले आउटर रिंग रोड स्थित मुकुंदपुर फ्लाईओवर से भी हिट एंड रन का एक मामला सामने आया था। जहां एक कार ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी।  हादसे में 10 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में घुलने लगा 'जहर', कई जगहों पर AQI 300 पार, कहां कैसे हालात?

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 10:21 IST