अपडेटेड 12 April 2025 at 16:04 IST

अफेयर, शक और कत्ल...कारोबारी ने निपटा दी पत्नी, नथ से पुलिस ने सुलझाया केस; दिल्ली में ब्लाइंड मर्डर की Inside Story

दिल्ली हत्याकांड में सामने आया है कि कारोबारी ने पत्नी के शव को बेड शीट में लपेट वायर से बांधकर पत्थर के साथ नीचे फेंका गया था, जिससे किसी को भी पता न चले सके।

Follow :  
×

Share


दिल्ली पुलिस ने महिला के मर्डर की कहानी को सुलझाया. | Image: R Bharat

Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस की छवाला थाना पुलिस ने महिला ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महिला का पति अनिल कुमार और घर पर काम करने वाला शिव शंकर शामिल है। पुलिस को इस मामले की जानकारी तब मिली जब 15 मार्च की शाम कुछ राहगीर निर्मल धाम से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि बड़ा सा बैग नाले में पड़ा था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। फिलहाल इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

इस हत्याकांड में सामने आया है कि शव को बेड शीट में लपेटकर वायर से बांधकर पत्थर के साथ नीचे फेंका गया था, जिससे किसी को भी पता न चले सके। पुलिस ने शव को कब्जे लिया और उसी दौरान महिला की नाक से नथ निकाली गई। महिला की पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने नाक की नथ पर लगे हॉलमार्क के जरिए उस ज्वैलरी शॉप पता लगाया। ज्वैलरी शॉप के मालिक ने हॉलमार्क देखकर ये बताया कि इस नोज पिन को केरल की एक ज्वेलरी शॉप से खरीदा गया है।

महिला की नथ बनी अहम सुराग

इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम को केरल की उस ज्वेलरी शॉप पर भेजा गया, जब पुलिस ने ज्वैलरी दुकानदार को नथ दिखाई तो नथ खरीदने वाले का पूरा डेटा निकाला गया। इसमें पता चला कि कुछ समय पहले सीमा नाम की महिला ने नथ को यहां से खरीदा था। पुलिस को महिला का दिल्ली वाला एड्रेस मिला, जो कि द्वारका सेक्टर 10 का था। पुलिस द्वारका सेक्टर 10 के सोसाइटी के उसी फ्लैट में गई, जहां पर महिला रहती थी। जब पुलिस घर में पहुंची तो वहां पर पति और नौकर और बच्चे मिले। यहां बताया गया कि महिला बहुत दिनों से गायब थी।

पुलिस ने जब घर के सभी सदस्यों के बयान दर्ज करना शुरू किए तो घर के नौकर और पति के बयान थोड़े अटपटे से लगे। पुलिस ने शुरुआती तौर पर नौकर शिव शंकर से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया और हत्या की जानकारी पुलिस को दी। नौकर ने बताया कि उसने अपने मालिक यानी मृतक महिला के पति अनिल कुमार के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है। शिव शंकर के बयान के आधार पर पति अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात, फिर पत्नी का कत्ल

पुलिस ने जब पति से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि लंबे समय से दोनों के बीच पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। पत्नी को अपने पति पर शक था कि उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और 11 मार्च के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था। पति अनिल कुमार ने गुस्से में आकर नौकर के साथ मिलकर अपनी पत्नी का पहले गला दबाया और फिर उसकी हत्या कर दी। बाद में बेडशीट में बॉडी को लपेटकर ऊपर से वायर लपेट दी और रात के समय मौका देख निर्मल धाम के पास छवाला नाले में पत्थर बांधकर बॉडी को नाले में डिस्पोज कर दिया। आरोपी पति अनिल कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे और बातें साफ हो जाएंगी।

यह भी पढे़ं: होटल में 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड, मुलाकात के बाद...कैसे हुई प्रेमी की मौत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 16:04 IST