अपडेटेड 18 October 2025 at 22:12 IST
चाय दुकानदार के घर में मिला 1 करोड़ कैश, बिहार चुनाव से पहले गोपालगंज में बड़ी छापेमारी; नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
Bihar, Gopalganj News: पुलिस ने संतोष कुशवाहा के पुत्र अभिषेक कुमार से 14 घंटे तक पूछताछ की है। अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा पूछताछ करने से बड़ा नेटवर्क खुलकर सामने आया है। पूलिस अभिषेक की भूमिका की गहन से जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष गैस मेकैनिक है, जबकि उसका बेटा चाय की दुकान चलाता है।
Bihar, Gopalganj News: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, यहां राजनीतिक दलों के साथ उनके समर्थकों और लोगों में चुनाव को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। वहीं, प्रदेश में सुरक्षित मतदान को लेकर बिहार पुलिस और प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रहे हैं।
इस बीच बिहार की गोपालगंज जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जी हां, चुनाव से पहले गोपालगंज जिले की थावे पुलिस ने शुक्रवार देर रात अमैठी खुर्द गांव में संतोष कुशवाहा के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 8 लाख 9 हजार 300 रुपए कैश और 40 बैंकों के पासबुक तथा एटीएम कार्ड बरामद किए। कैश इतने अधिक कि नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। इस मामले में पुलिस एक महिला सहित छह लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, आर्थिक अपराध इकाई पटना और आयकर विभाग, सीवान की टीम साइबर अपराध तथा मनी लांड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
44 .88 लाख के सोने और 2.88 लाख रुपये के चांदी जेवरात जब्त
मिली जानकारी के अनुसार, थावे थाने के अमैठी खुर्द गांव में पुलिस की छापेमारी में 1.08 करोड़ 39 हजार तीन सौ रुपये जब्त किए गए हैं। इस छापेमारी और जांच में कई खुलासे काफी चौकान्ने वाले हुए हैं। वहीं, दूसरे दिन दोबारा छापेमारी में लगभग 44 .88 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए गए। इसके अलावा एक किलो 750 ग्राम चांदी ( कीमत 2.88 लाख रुपये) की जब्त की गई।
पुलिस की कार्रवाई पूरे दिन चलती रही। जांच में पता चला कि संतोष कुशवाहा के घर से बरामद बैंक एकाउंट से करोड़ों की राशि का ट्रांसफर भी हुआ है। पिछले वर्ष संतोष के बैंक एकाउंट को बैंक के द्वारा ट्रांजेक्शन को संदिग्ध पाते हुए फ्रीज भी किया गया था। करोड़ों की लेनदेन सामने आने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की टीम थावे पहुंच चुकी है।
पुलिस ने संतोष कुशवाहा के पुत्र अभिषेक कुमार से 14 घंटे तक पूछताछ की है। अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा पूछताछ करने से बड़ा नेटवर्क खुलकर सामने आया है। पूलिस अभिषेक की भूमिका की गहन से जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष गैस मेकैनिक है, जबकि उसका बेटा चाय की दुकान चलाता है।
14 नवंबर 2025 को आएंगे नतीजे
यहां बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे।
चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्क हो गई है क्योंकि कई बार देखा गया है कि लोगों से वोटों की कई जगह खरीदारी भी होती है और इसके लिए नेता मोटी रकम खर्च करते हैं। ये पैसे ज्यादातर कैश मात्रा में खर्च किए जाते रहे हैं। वोटों की खरीद फरोख्त को रोकने के लिए चुनाव आयोग काफी सख्त है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 22:12 IST