अपडेटेड 20 June 2024 at 19:12 IST

पुर्तगाल में रची गई दिल्ली हत्याकांड की साजिश, कौन है लेडी डॉन, जिसे ढूंढने में पुलिस की 6 टीमें लगी

Delhi News: दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

Follow :  
×

Share


बर्गर किंग के आउटलेट में फायरिंग का मामला | Image: Republic, X- ANI

जतिन शर्मा

Delhi News: दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली का बर्गर किंग बड़ी साजिश का केंद्र बन गया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इस हत्याकांड की साजिश पुर्तगाल में रची गई थी और इसके पीछे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ था।

आपको बता दें कि दिल्ली के बर्गर किंग में कई राउंड गोलियां चली थी, जिसमें अमन नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लेडी डॉन अनु को दी गई थी जिम्मेदारी

महज 24 साल की अनु, जो अपने डॉन बनने की चाहत के चलते चल पड़ी जरायम की दुनिया के रास्ते। अनु की इसी चाहत ने उसे हिमांशु भाऊ का बेहद करीबी और  विश्वासपात्र बना दिया। शायद इसीलिए ही हिमांशु भाऊ को भरोसा था कि उसके इन खतरनाक मंसूबों को अजाम तक कोई पंहुचा सकता है तो वो है अनु।

दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुए हत्याकांड की परत जैसे-जैसे खुलती जा रही है, वैसे-वैसे इस लेडी डॉन और इसकी हकीकत सामने आती जा रही है। लेकिन इस दौरान एक और खुलासा हुआ है कि जो अनु दिल्ली में सरेआम कत्ल की वारदात को अंजाम देकर गायब हो गई, उस अनु को पिछले कई महीनों से हरियाणा पुलिस और अनु का परिवार तलाश रहा है।

अनु के परिवार ने अनु की गुमशुदगी रोहतक के एक पुलिस थाने में लिखवा रखी है, लेकिन हरियाणा की पुलिस अनु को केवल इसीलिए ही नहीं तलाश रही।

क्या हिमांशु भाऊ की मैसेंजर है अनु?

सूत्रों की मानें तो अनु हिमांशु भाऊ के गुर्गों के संपर्क में थी। यहां तक कि अनु हिमांशु भाऊ गैंग के जो बदमाश जेलों में बंद है उनसे मिलने भी अक्सर जाया करती थी। दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द अनु को पकड़ा जाए ताकि कत्ल की साजिश से पूरी तरह पर्दा उठ सके। पुलिस अब उस रूट को पता करने में जुटी है जहां से शूटर्स को हथियार मिले।

एक बड़ा सवाल पुलिस के सामने ये भी है कि ये हनी ट्रैप कैसे रचा गया। आखिर हिमांशु की दोस्त अनु अमन के संपर्क में कब और कैसे आई। आखिर कबसे अनु अमन को किसी ऐसी जगह बुलाने की कोशिश कर रही थी जहां उसको आसानी से शिकार बनाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः क्या शुरू हो गई तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी? रूस-उत्तर कोरिया समझौते के बीच साउथ कोरिया की एंट्री

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 18:02 IST