अपडेटेड 17 November 2025 at 21:12 IST

बेंगलुरु एयपोर्ट बड़ी वारदात नाकाम, चाकू लेकर दौड़ने लगा संदिग्ध शख्स; CISF के जवानों ने किया गिरफ्तार; VIDEO

Bengaluru Airport: एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने जिस संदिग्ध शख्स को चाकू के साथ पकड़ा है, उसका नाम सोहेल अहमद है। पुलिस इसे पकड़कर पूछताछ कर रही है।

Follow :  
×

Share


Bengaluru Airport: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर एक बड़े हमले की कोशिश की खबर सामने आई है। यहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी से यह हमला टल गया। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध व्यक्ति हाथों में चाकू लेकर एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की।

संदिग्ध चाकू के साथ दौड़कर एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की। इसकी हरकतों को देख एयरपोर्ट पर मौजूद CISF के सुरक्षा जवानों ने उसे कुछ ही देर में धर दबोचा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध की पहचान सोहेल अहमद के रूप में की गई है।

चाकू के साथ एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध शख्स चाकू के साथ एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की। यह घटना रविवार देर रात करीब 11 बजकर 59 मिनट की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक संदिग्ध चाकू लेकर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने की कोशिश करते हुए एयरपोर्ट की ओर बढ़ता है। यहां पर लगे बैरिकेडिंग को पार कर वह एयरपोर्ट के अंदर घुसने की नाकाम कोशिश करता है। वह टर्मिनल-1 के आगमन लेन के पास एक चाकू के साथ दो टैक्सी चालकों की ओर दौड़ता हुआ देखा गया।

तभी, वहां अपनी साहस का परिचय देते हुए, एएसआई/एक्सई सुनील कुमार ने, दो ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों के साथ, तुरंत उसका पीछा किया। कुछ ही देर में हमलावर को धर दबोचा। इस दौरान सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों में संदिग्ध के हाथों से चाकू छीन लिया। संदिग्ध सफेट टोपी पहना हुआ दिखा है। 

संदिग्ध से हो रही है पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने जिस संदिग्ध शख्स को चाकू के साथ पकड़ा है, उसका नाम सोहेल अहमद है। पुलिस इसे पकड़कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते 10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के मेट्रो गेट संख्या एक पर कार धमाका हुआ था। इसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इस घटना की जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि आतंकियों की साजिश थी। देश की राजधानी में आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में खासकर के भीड़भाड़ और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई। इनमें एयरपोर्ट का भी नाम शामिल है, जहां सुरक्षा और तगड़ी गई। देश एक ओर जहां हाई अलर्ट पर है, वहीं इस बीच बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ऐसी घटना की कोशिश को सुरक्षाकर्मियों ने साहस और मुस्तैदी के साथ नाकाम कर दिया है। 

ये भी पढ़ें - Delhi Blast Death Toll: दिल्ली ब्लास्ट के एक सप्ताह बाद बढ़ गया मौत का आंकड़ा, जानिए आतंकी हमले में अबतक कितने लोगों ने गंवाई जान

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 21:12 IST