अपडेटेड 1 March 2025 at 22:25 IST
Agra: TCS मैनेजर के बाद एक और युवक ने गर्लफ्रैंड से तंग आकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
जितेंद्र ने आगे बताया, 'पैसे मांगने पर ये लोग उल्टा मेरे को ही धमकी दे रहे हैं कि हम तुझे गोली मार देंगे हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है।'
आगरा में टीसीएस मैनेजर के पत्नी से तंग आकर आत्महत्या के बाद उसकी खबर अभी जेहन से मिटी भी नहीं होगी कि एक और खबर आगरा से आ गई जिसमें एक जितेंद्र नाम के शख्स ने गर्लफ्रैंड से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। ये मामला 16 फरवरी का है जब आगरा के किरावली में थाना अछनेरा गांव में इस युवक ने आत्महत्या की थी। शुक्रवार (28 फरवरी) को युवक का सुसाइड नोट और वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। युवक ने आत्महत्या के लिए प्रेमिका और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है।
मरने से पहले बनाए गए वीडियो में जितेंद्र ने ये कहते हुए देखे जा सकते हैं, 'हैलो गाइस मैं ये वीडियो बना रहा हूं क्योंकि मैं सुसाइड करने वाला हूं। मैं पिछले 4 सालों से मेंटली और इकोनॉमिकली इतना डिस्टर्ब हो गया हूं कि अब मेरे पास मरने के सिवा कोई और ऑप्शन नहीं बचा है। मैं मेंटली बहुत टॉर्चर किया गया हूं और इसमें मेरी फैमिली का कोई भी इन्वॉल्वमेंट नहीं है। मेरी फैमिली मेरे लिए हर तरह से सक्षम है। एक नीरू नाम की लड़की है जो अजमत पुर की रहने वाली उसके पापा कमल सिंह और उसके भाई सौरभ सिंह और मनोज सिंह दोनों भाई ऑर्मी में हैं। इन सभी ने मिलकर मुझे धमकी दी थी हम तुझे जान से मार देंगे और तेरी फैमिली को भी मार देंगे।'
नीरू कहती थी कि अगर मैंने किसी और से शादी की तो वो सुसाइड कर लेगी
वीडियो में जितेंद्र ने आगे बताया, 'हम फौजी हैं हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। पुलिस को तो हम पैसे देकर मैनेज कर लेंगे। मैं और नीरू 8 साल से रिलेशन में थे और पिछले 4 सालों से हम दोनों के परिवारों को इसके बारे में जानकारी हो गई थी। फिर उसके बाद नीरू मुझे फोन करके धमकी देती है कि तू कहीं शादी नहीं करेगा अगर तूने ऐसा किया तो मैं सुसाइड कर लूंगी। मेरे को ये धमकी देती थी बार-बार और कहती थी कि मेरे भाई सौरभ और मनोज ये कहते हैं कि तू बंटी से 10 लाख रुपये ले ले तो हम तेरी शादी उससे करवा देंगे। इसके बाद मैंने साढ़े सात लाख रुपए ये लोग ले जा चुके हैं। अब जब मैंने बोला कि मेरे पैसे वापस करो तो वो ना तो मेरे पैसे वापस कर रहे हैं और न ही मेरी शादी करवा रहे हैं।'
कमल फौजी ने कहा तुझे और तेरी फैमिली को गोली मार देंगे
जितेंद्र ने आगे बताया, 'पैसे मांगने पर ये लोग उल्टा मेरे को ही धमकी दे रहे हैं कि हम तुझे गोली मार देंगे हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। तेरी फैमिली को भी गोली मार देंगे। परसों मैंने कमल सिंह फौजी की वाइफ और नीरू की मां से बात की थी जिनका नाम है मीना देवी तो उन्होंने कहा कि मैं अपने लड़के से गोली मरवा दूंगी तुझे और तेरे परिवार को और हमारा कुछ नहीं होगा। हमारे तो ऐसे कई मैटर हो चुके हैं सारे पैसे से हल हो जाते हैं। मेरा बेटा पहले भी ऐसे काम कर चुका है और कुछ भी नहीं हुआ। मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि मेरे परिवार को परेशान न किया जाए और उसे पूरी सुरक्षा दी जाए।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 22:25 IST