अपडेटेड 3 March 2025 at 19:01 IST
Manav Sharma Death Case: मानव शर्मा आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता ने कबूला गुनाह! VIRAL VIDEO में किया चौंकाने वाला खुलासा
मानव की पत्नी निकिता का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में निकिता ये बात कबूल कर रही है कि उसने मानव से झूठ बोला था।
- भारत
- 3 min read

Agra Manav Sharma Death Case Video Viral: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं उन्होंने अतुल सुभाष की तर्ज पर आत्महत्या से पहले अपना वीडियो बनाया था। इस वीडियो में मानव ने पत्नी की बेवफाइयों के बारे में बताते हुए पंखे से लकटकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में मानव की पत्नी निकिता का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में निकिता ये बात कबूल कर रही है कि उसने मानव से झूठ बोला था। हालांकि रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में मानव की पत्नी निकिता कह रही है कि उसने शादी के बाद मानव को ये बात बताई थी कि उसका एक ब्वॉयफ्रेंड था जिसके साथ उसके फिजिकल रिलेशंस थे। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मानव शर्मा के आत्महत्या करने से पहले का है।
वायरल वीडियो में मानव की पत्नी निकिता ये कहते हुए दिखाई दे रही है, 'मैंने जो कुछ किया वो गलत था। मैंने अभिषेक के बारे में मानव को शादी से पहले बताया था लेकिन मैंने उसके साथ सेक्स किया था ये कभी नहीं बाताया था। इस बारे में मैंने मानव को शादी के बाद बताया था, वो भी उसके कई बार पूछने पर इस डर से बताया था कि कहीं मैं मानव को खो न दूं। उसकी लाइफ में आते ही मैंने सबसे पहले सबके साथ अपने कॉन्टैक्ट खत्म कर दिए थे। मुझे पता है मैंने बहुत बड़ी गलती की है मानव से झूठ बोला लेकिन सिर्फ इसलिए कि हमारी शादी कहीं टूट न जाए। इतना कुछ होने के बाद भी मानव ने कभी मुझे हॉर्म नहीं किया। कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया।'
मानव जो भी पनिशमेंट देगा वो मैं...
वायरल वीडियो में निकिता ने आगे कहा, 'मैं मानव को बहुत प्यार करती हूं इस गलती के बदले मानव मुझे जो भी पनिशमेंट देगा मैं सह लूंगी। क्योंकि मैंने बहुत बड़ी गलती की है उसके बार-बार पूछने पर भी न बता के लेकिन वो मेरा पास्ट था। मानव के साथ आने के बाद मैंने किसी लड़के को कभी देखा तक नहीं है और न ही किसी को अब अपनी लाइफ में लाना चाहती हूं। अब मैंने मानव को सबकुछ सच-सच बता दिया है और मुझे अपनी गलती बहुत फील हो रही है। जब शादी की बात स्टार्ट हुई तो मानव के पापा ने हमसे कोई दहेज नहीं मांगा था। अगर कुछ भी होता है या मैं सुसाइड भी करती हूं तो इसके पीछे कोई जिम्मेदार नहीं होगा। ये मेरा अपना फैसला होगा आई एम सॉरी मानव मैं गलत थी।'
बहन अकांक्षा ने बताया मानव के मोबाइल से हुआ खुलासा
वहीं मानव की बहन अकांक्षा शर्मा ने बताया कि घटना के दिन भी मुझे निकिता का फोन आया था। वो मुझसे कह रही थी कि मानव सुसाइड करने की बात कह रहा था। उसने वीडियो में देखा तो मानव को फोन किया और उससे चैट भी हुई थी। तब मानव ने कहा था कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करेगा। लेकिन अगली सुबह पता चला कि मानव ने सुसाइड कर लिया है। दो दिन के बाद हमें मानव के मोबाइल से उसका सुसाइड करने वाला वीडियो मिला। मानव के फोन से कई ऐसे चैट मिले जिसमें निकिता के कैरेक्टर का जिक्र था। प्रिया नाम की एक महिला का मैसेज भी मिला था जिसमें उसने निकिता और उसकी बहनों के कैरेक्टर के बारे में लिखा था। इसके बाद हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 19:03 IST