अपडेटेड 26 February 2025 at 23:30 IST

पुणे रेपकांड में एक्शन, महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने 23 सुरक्षा गार्ड्स को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

पुणे रेपकांड मामले में महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने 23 सुरक्षा गार्ड्स को सस्पेंड किया है। खड़ी बस में महिला के साथ हुए रेप मामले में एक्शन लिया गया।

Follow :  
×

Share


पुणे में खड़ी बस में महिला के साथ दुष्कर्म। | Image: X

Pune Rape Case: पुणे रेपकांड मामले में एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने 23 सुरक्षा गार्ड्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुणे में स्वारगेट ST बस स्टैंड पर युवती से रेप के मामले को लेकर महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने ST बस डिपो के 23 सुरक्षा गार्ड्स के खिलाफ ये एक्शन लिया। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सस्पेंड करने का आदेश दिया।

परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस मामले को लेकर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। पुणे में राज्य परिवहन की एक खड़ी बस में महिला के साथ दुष्कर्म से लोगों में भारी गुस्सा हैष दरअसल, 26 साल की महिला से खड़ी बस में रेप का मामला सामने आया है। पुणे पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है।

मंगलवार की सुबह को महिला के साथ दुष्कर्म

घटना, 25 फरवरी, मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। स्वरगेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का नाम दत्तात्रेय रामदास गाडे है, जिसकी उम्र 36 साल है। इसके खिलाफ चोरी और चेन झपटमारी के मामले पहले से दर्ज हैं। बता दें, स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है।

पहले बोला दीदी और फिर इंसानियत को किया शर्मसार

पीड़िता के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब पौने 6 बजे वह सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक शख्स उसके पास आया और उससे बातचीत करते हुए उसे 'दीदी' कहकर बुलाया। महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है।

मामले में आरोप है कि आरोपी के कहने के बाद महिला उस बस से निकल जाती है। इसके बाद वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी एक खाली 'शिव शाही' एसी बस में लेकर जाता है। बस के अंदर की लाइटें चालू न होने की वजह से पीड़िता पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाती है, लेकिन आरोपी ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही बस है।

इसे भी पढ़ें: Pune: खड़ी बस में महिला से रेप की सनसनीखेज वारदात से दहला महाराष्ट्र, आरोपी का CCTV जारी; एक्शन में CM फडणवीस
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 23:30 IST