अपडेटेड 24 September 2025 at 11:21 IST

दर्द से चीख रही थी वो, चेहरा-पेट सब झुलस गया ... संभल में स्कूटी सवार ने शिक्षिका पर फेंका तेजाब, मातम में बदलीं खुशी की शहनाइयां

Sambhal acid attack news: संभल में महिला टीचर पर स्कूटी सवार युवक ने एसिड फेंका है। हमले में महिला टीचर बुरी तरह से झुलस गई। एसपी ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। 2 महीने बाद ही महिला की शादी होनी है।

Follow :  
×

Share


संभल में टीचर पर एसिड अटैक | Image: Meta AI

Sambhal news: उत्तर प्रदेश के संभल में एक टीचर पर एसिड अटैक की सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्कूल से घर लौट रहीं शिक्षिका पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया। शख्स स्कूटी पर सवार होकर आया था। जैसे ही लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, वो मौके से फरार हो गया। घटना में टीचर बुरी तरह से झुलस गईं। महिला की दो महीने बाद शादी होनी है।

स्कूल से लौट रही थीं शिक्षिका, तभी…

मामला नखासा थाना इलाके के गांव देहपा का है। शिक्षिका हर रोज की तरह स्कूल गई थीं। वो स्कूल में पढ़ाने के बाद वापस लौट रही थीं। तभी स्कूटी सवार हेलमेट लगाए एक युवक वहां आया और शिक्षिका पर एसिड अटैक कर दिया। जानकारी के अनुसार हमलावर ने टीचर के चेहरे और पेट पर एसिड फेंका। हमले के चलते महिला टीचर सड़क पर ही गिर गई।

पुलिस ने दर्ज किया पीड़िता का बयान

घटना के बाद जैसे ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो स्कूटी सवार युवक मौके से भाग गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से महिला को घर पहुंचाया गया, जिसके बाद एसिड अटैक की घटना की जानकारी परिजनों को मिली। झुलसी हुई हालत में परिजन शिक्षिका को लेकर संभल जिला अस्पताल पहुंचे।  यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि घटना में शिक्षिका करीब 25 से 30 प्रतिशत झुलस गई। वहीं, पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए।

जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

मामले में संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का बयान सामने भी आया है। उन्होंने बताया कि जब टीचर स्कूल से घर आ रही थी, तभी स्कूटी सवार ने उन पर कैमिकल अटैक किया। हमले में महिला घायल हुई हैं, जिनका उपचार चल रहा है। प्रथम दृष्यता ऐसा लग रहा है कि वारदात को किसी परिचित ने अंजाम दिया। हमलावर युवक को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 13 साल की बेटी के सामने दूसरे पति ने की महिला की हत्या, लोगों के सामने पेट और सीने पर कई बार चाकू गोदा; 3 महीने पहले हुई थी शादी


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 September 2025 at 11:21 IST