अपडेटेड 14 March 2025 at 08:34 IST

वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, हादसे में एक महिला की मौत, नशे में धुत ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

Vadodara: गुजरात के वडोदरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। आम्रपाली कॉम्प्लेक्स के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूटी में टक्कर | Image: Republic

Vadodara: गुजरात के वडोदरा में होली पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। आम्रपाली कॉम्प्लेक्स के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो चुकी है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक कार की एक स्कूटी से जोरदार टक्कर हो जाती है जिससे महिला ने अपनी जान गंवा दी।

ये एक्सीडेंट कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट चुका है। स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस भयानक हादसे में कार और दोपहिया वाहन के टकराने से सड़क से चिंगारी निकलने लगी। आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। 

वडोदरा में एक कार और स्कूटी की टक्कर 

रक्षित चोरसिया नामक युवक गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वो क्षतिग्रस्त कार से बाहर आया और चिल्लाने लगा। घटना के समय वह कथित तौर पर नशे की हालत में था। वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और उस युवक को गिरफ्तार कर लिया। रक्षित के साथ कार में एक और युवक भी था जो फरार है। पुलिस फिलहाल उसे ढूंढ रही है। 

नशे की हालत में कार चला रहा था आरोपी

रक्षित चोरसिया एक वोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस ब्लैक कार चला रहा था जिसका नंबर प्लेट - GJ06RA6879 थी। अब इस पूरी घटना पर संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि "प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। कार चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमें कुछ वीडियो भी मिले हैं जिनसे पता चलता है कि कार में दो लोग थे और अब हम सक्रिय रूप से दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो घटनास्थल से भाग गया।" पाटिल ने आगे पुष्टि की कि दुर्घटना में दो से तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः LIVE UPDATES/ LIVE: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा रंगों का त्योहार, पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू ने दी होली की बधाई

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 08:34 IST