अपडेटेड 25 June 2025 at 00:25 IST
8 महीने में 4 मर्डर, 2 लाख का इनाम और 20 साल की उम्र में खत्म कहानी, कौन था गैंगस्टर रोमिल वोहरा?
Gangster Romil Vohra : रोमिल वोहरा हरियाणा के यमुनानगर जिले का रहने वाला 20 साल का कुख्यात गैंगस्टर था, जो काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था। महज 8 महीनों में उसने 4 हत्याओं समेत कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया।
Romil Vohra Encounter : मंगलवार की सुबह दिल्ली-हरियाणा का बॉर्डर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। कुछ देर बाद जानकारी मिली कि हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और दिल्ली की काउंटर इंटेलिजेंस ने गुरुग्राम में 2 लाख के इनामी कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को एनकाउंटर ढेर कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में गैंगस्टर की तरफ से चली गोली में 2 सब इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं।
जिस उम्र में युवा अपने करियर और कॉलेज का चुनाव करते हैं, उस छोटी उम्र में रोमिल वोहरा ने जरायम की दुनिया में कदम रखा। रोमिल की उम्र महज 20 साल थी, उसके ऊपर 8 महीने में 4 मर्डर केस थे। रोमिल दिखने में तो शरीफ लगता था, लेकिन जुर्म की दुनिया में लोग उसका नाम भी लेने से कांपने लगे थे। यही अपराध और खौफ उसकी मौत का कारण बन गया। जिसका नाम लेने से लोग कांपने लगते थे, उस कुख्यात गैंगस्टर का गुरुग्राम में अंत हो गया।
रोमिल पर हरियाणा पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह काला राणा (हाल ही में बैंकॉक से प्रत्यर्पित) और विदेश में छिपे नोनी राणा के इशारे पर काम करता था। उसकी मौत को पुलिस ने काला राणा-नोनी राणा गैंग के लिए बड़ा झटका बताया है।
कौन था रोमिल वोहरा ?
रोमिल वोहरा का एनकाउंटर डेरा मंडी गांव के पास जंगलों में हुआ। काला राणा और नोनी राणा गैंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी इसके तार जुड़ गए थे। काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर रोमिल हरियाणा के यमुनानगर जिले के कांसापुर का रहने वाला था। उसने कई गंभीर अपराधों को अंजाम देकर जरायम की दुनिया में कम उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया था।
रोमिल पर हत्या, फिरौती, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज थे। दिसंबर, 2024 में यमुनानगर तिहरे हत्याकांड और 14 जून, 2025 को कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या में भी वो शामिल था। दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी फरार चल रहा था। रोमिल वोहरा का नाम 2024 में काला-नोनी राणा गिरोह से जुड़ा था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी उसका कनेक्शन था। उसने 8 महीने में 4 हत्याओं को अंजाम दिया और 9 मुकदमें दर्ज हुए।
उसने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े अपराध किए थे। इस वजह से उसका नाम हरियाणा और आसपास के इलाकों में अपराध की दुनिया में गूंजने लगा था। रोमिल लंबे समय से पुलिस की रडार पर था, लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और फिर पुलिस के एनकाउंटर में वो ढेर कर दिया गया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 00:25 IST