अपडेटेड 13 May 2025 at 08:44 IST
पानी, प्यार और पाप! चेन्नई के 12 चांडालों ने 13 साल की बच्ची से कई बार किया गैंगरेप, पेट में दर्द से खुला सच; सभी गिरफ्तार
मामले को लेकर यह भी खुलासा हुआ है कि बच्ची की मां उसके साथ हुई इस दरिंदगी के बारे में जानती थी। फिर भी चुप रही। पुलिस ने उन्हें भी अरेस्ट कर लिया है।
Chennai Rape Case: चेन्नई में 13 साल की नाबालिग संग दरिंदगी की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। बच्ची संग 12 लोगों ने कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के पेट में दर्द होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां मालूम चला कि वो गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई। मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 6 नाबालिग भी शामिल हैं। इतना ही नहीं पीड़िता की मां को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामले को लेकर यह भी खुलासा हुआ है कि बच्ची की मां उसके साथ हुई इस दरिंदगी के बारे में जानती थी। फिर भी चुप रही। पुलिस ने उन्हें भी अरेस्ट कर लिया है।
घर पर अकेली थी बच्ची, आरोपी ने उठाया फायदा
घटना चेन्नई के पल्लावरम इलाके की बताई जा रही है। मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता काम के लिए जाते थे और नाबालिग अक्सर घर में अकेली ही रहती थी। उसके अकेले होने का फायदा उठाकर ही एक शख्स ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। दरअसल, युवक उनके घर पर पानी की कैन देने के लिए आता था। पुलिस के मुताबिक, उसने पीड़िता से शादी का वादा कर उसके साथ रेप किया। इसके बाद अपने कुछ दोस्तों से भी मुलाकात कराई और सबने लड़की के साथ रेप किया।
मां ने बच्ची की शिकायतों को किया अनसुना
मामले में ताम्बरम शहर के पुलिस आयुक्त ने जांच तब शुरू की जब चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लड़की छह महीने की गर्भवती पाई गई। वहीं, जांच में पाया गया कि लड़की ने कई बार इसकी शिकायत अपनी मां से की थी, लेकिन उन्होंने बातों को अनसुना किया। जब बच्ची गर्भवती हो गई, तब वारदात का खुलासा हुआ।
आरोपियों को भेजा गया जेल
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पीड़िता के घर के आसपास के इलाकों में ही रहते हैं। पीड़िता की मां समेत सभी 18 साल से अधिक उम्र के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, नाबालिग आरोपियों को चेंगलपट्टू सरकार ने संचालित सुधार गृह में रखा है। पीड़िता को भी एक सरकारी कल्याण केंद्र में रखा गया है, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 08:43 IST