अपडेटेड 24 May 2025 at 23:55 IST
Covid-19: नोएडा में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 55 साल की महिला हुई संक्रमित, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना ने दस्तक दे दी है। 55 साल की एक महिला कोविड पॉजिटीव बताई गई है।
एक बार फिर से कोरोना वायरस पांव पसारता नजर आ रहा है। एक तरफ हांगकांग में कोविड-19 तबाही मचा रहा है,वहीं भारत में भी यह वायरस फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। दिल्ली के बाद अब नोएडा में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। एक 55 साल की महिला के कोविड-19 से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर कोविड-19 का नया स्ट्रेन पाया गया है।
गौतम बुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार के अनुसार, कोविड-19 पॉजिटिव महिला को इस समय नोएडा के सेक्टर 110 में होम आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि, उसके पति और नौकरानी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। महिला ने कुछ दिन पहले ट्रेन से यात्रा की थी। बताया जा रहा है कि महिला को हल्के लक्षण महसूस हुए थे, जिसके बाद वह निजी अस्पताल में जांच के लिए पहुंचीं। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। हॉस्पिटल में कोविड टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
कोरोना को लेकर ऋषिकेश AIIMS की निदेशक का बयान
देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में हालिया स्थिति के बारे में बात करते हुए, एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह ने कहा कि एम्स में पहले कम से कम तीन कोविड-19 मरीज सामने आए थे, जिनमें से एक को छुट्टी दे दी गई है। शेष दो में से एक ऋषिकेश का स्थानीय निवासी है, जबकि दूसरा गुजरात का है।
नया कोविड वैरिएंट बहुत हानिकारक नहीं है: AIIMS
एम्स ऋषिकेश निदेशक मीनू सिंह ने कहा है कि देश भर में मामलों में नवीनतम वृद्धि को बढ़ावा देने वाला नया कोविड-19 वैरिएंट विशेष रूप से हानिकारक नहीं है। हालांकि, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "राज्य ने हमें अलर्ट पर रखा है। हमने अपने संस्थान में कोविड-उपयुक्त व्यवहार लागू किया है। यह वैरिएंट बहुत हानिकारक नहीं है, लेकिन अगर किसी को कोई बीमारी है, तो उन्हें अपनी जांच करानी चाहिए।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 23:55 IST