अपडेटेड 6 May 2025 at 21:22 IST
'कांग्रेस का ‘हाथ’ किसके साथ? देश आतंकवाद से लड़े या कांग्रेस के अफवाह तंत्र से'; खड़गे के बयान पर BJP का तीखा प्रहार
धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, "कांग्रेस का ‘हाथ’ किसके साथ? मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री को लेकर दिया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।"
Dharmendra Pradhan on Congress : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। झारखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, "22 तारीख को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ। 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे। अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की?मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा।"
मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, "कांग्रेस का ‘हाथ’ किसके साथ? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश अपनी सरकार के साथ है। लेकिन कांग्रेस अपनी आदत से बाज नहीं आ रही। एक के बाद एक ऐसे बयान कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए जा रहे जो सीमा पार बैठे देश के दुश्मनों को पसंद आ रहे।"
देश आतंकवाद से लड़े या कांग्रेस के अफवाह तंत्र से- धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिए बयान के बाद अब साफ हो गया कांग्रेस की रुचि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नहीं है बल्कि अपने देश के खिलाफ इस्तेमाल होने बयान जारी करने में है। रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस पूरी तरह फेल है। कांग्रेस की भूमिका अब ‘विनाशक विपक्ष’ की हो गई है। बड़ा सवाल है कि देश आतंकवाद से लड़े या कांग्रेस के संगठित झूठ और अफवाह तंत्र से ?
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 18:53 IST