अपडेटेड 7 January 2024 at 06:49 IST

12 राज्यों में कोरोना का आतंक! घट नहीं रहे केस, 24 घंटे में 2 लोगों की मौत; 774 नए मामले आए सामने

Covid-19 India: कोरोना के 774 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 12 राज्यों में कोरोना फैल चुका है।

Follow :  
×

Share


12 राज्यों में कोरोना का आतंक! | Image: PTI/Representative

India News: शनिवार, 6 जनवरी को कोरोना के 774 नए मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत भी हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 4,187 हो गया है। जानकारी मिल रही है कि 92 प्रतिशत से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

स्टोरी की खास बातें

  • देशभर में बढ़ते जा रहे कोरोना केस
  • 24 घंटे में 2 लोगों की हुई मौत
  • देश में 774 नए मामले आए सामने

देशभर में बढ़ते जा रहे कोरोना केस

5 दिसंबर तक हर रोज आने वाले कोरोना मामलों की संख्या कम थी, लेकिन एक नए कोविड -19 वैरिएंट जेएन.1 के सामने आने के बाद यह फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। केंद्र ने पहले ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देश में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और जेएन.1 वैरिएंट का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है। आपको बता दें कि नए वैरिएंट के सामने आने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या 841 थी, जो 31 दिसंबर 2023 को सामने आई थी।

कर्नाटक में कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य

इसी बीच कर्नाटक सरकार ने कोरोना टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के अनुसार, हर दिन 7,000 से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं और कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.82 प्रतिशत है। उन्होंने कहा- 'लक्षण वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग की जा रही है। जो लोग घर पर आइसोलेशन में हैं, उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। उम्मीद है कि कर्नाटक में अगले हफ्ते से कोविड के मामले कम होने का सिलसिला शुरू हो सकता है।'

ये भी पढ़ेंः 20-25 जनवरी के बीच घरों में रहें मुस्लिम...बदरूद्दीन के इस बयान पर गिरिराज बोले- ऐसे लोग सिर्फ…

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 January 2024 at 06:37 IST