अपडेटेड 1 December 2025 at 15:00 IST
'हादसे के बाद पिल्ला दिखा तो ले आए, असली डसने और काटने वाले तो...', कुत्ता लेकर संसद पहुंचने पर हुआ वबाल तो भड़कीं रेणुका चौधरी
संसद परिसर में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर कांग्रेस MP रेणुका चौधरी की सफाई आई है। उन्होंने कहा है कि कोई कानून बना है क्या इस पर? फिर इस पर चर्चा का क्या मतलब है।
संसद का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर से शुरू हो गया। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सोमवार को SIR समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस बीच सभी सांसद उस वक्त हैरान रह गए जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी कार में एक कुत्ते को लेकर संसद परिसर पहुंच गई। उनके इस आचरण पर BJP सांसदों ने विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की। अब पूरे विवाद पर रेणुका चौधरी की सफाई आई है।
संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर कांग्रेस MP रेणुका चौधरी ने कहा, "कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी। वहां पर एक स्कूटर और एक कार का टक्कर हुआ। उसके आगे ये छोटा पिल्ला सड़क पर घूम रहा था। मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी। तो मैंने इसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया। कार चली गई, और कुत्ता भी गया। तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है?"
असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं-रेणुका चौधरी
रेणुका चौधरी ने तंज कसते हुए आगे कहा "असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और उनसे कहा कि इसे घर पर ही रखो। मैंने सड़के से ऐसे कई कुत्तों को ले जाकर घर में रखा है। चाहिए तो फोटो दिखा दुंगी। हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज काटते हैं।"
BJP ने की कार्रवाई की मांग
हाई-सिक्योरिटी जोन में पालतू जानवर लेकर आना संसद के नियमों के खिलाफ माना जाता है। इस घटना पर भाजपा सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे संसदीय गरिमा का अपमान करार दिया। बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की भी मांग कर डाली। उन्होंने कहा, रेणुका चौधरी का काम सांसदों को मिले विशेष अधिकारों का गलत इस्तेमाल है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 14:57 IST