अपडेटेड 4 July 2024 at 08:15 IST
मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा…कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे ने उड़ाया संविधान का मजाक- VIDEO
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो भारत के संविधान का मजाक उड़ाता नजर आ रहा है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो भारत के संविधान का मजाक उड़ाता नजर आ रहा है। इस दौरान वो हाथ में संविधान की प्रति लेकर मजाक-मजाक में शपथ लेता नजर आ रहा है और हंसते हुए संविधान का मजाक उड़ा रहा है। इस दौरान एक युवती उस पर फूल बरसाते नजर आ रही है तो दूसरी वीडियो रिकार्ड कर रही है।
हमजा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो हंसते हुए संविधान की शपथ लेता नजर आ रहा है। वीडियो में हमजा को ये कहता हुए सुना जा सकता है, मैं हमजा मसूद ईश्वर की अल्लाह की शपथ लेता हूंं कि भारत की संविधान के प्रति सच्चा निष्ठा रखूंगा। मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा। मैं वचन लेता हूं और मेरा वचन ही मेरा शासन है। इस दौरान एक युवती इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रही है और हमजा की बातें सुनकर हंस रही है।
हमजा मसूद ने संविधान का उड़ाया मजाक
यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग यूपी सरकार से कड़े एक्शन की मांग भी कर रहे हैं। बता दें कि हमजा इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद का बेटा है। नोमान ने बसपा के टिकट पर सहारनपुर की गंगोह सीट से 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हर गए थे। नोमान 3 बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। अनुशासनहीनता के लिए बसपा से निष्कासित हैं। अब उनके बेटे का भारतीय संविधान का मखौल उड़ाते वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, चाचा इमरान मसूद सहारनपुर नगर परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं । जिले की मुजफ्फराबाद सीट से विधायक भी रह चुके हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 08:15 IST