अपडेटेड 1 July 2024 at 23:28 IST
Delhi Weather: दिल्लीवाले हो जाएं तैयार! अगले दो दिन होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Delhi Rain: दिल्ली में अगले सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। अगले दो दिन भी राजधानी में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वैसे तो आज यानी सोमवार (1 जुलाई) को भी दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया। बावजूद इसके यहां बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
दो दिन होगी भारी बारिश
मौसम पूर्वानुमान की निजी एजेंसी ‘स्काईमेट’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘पिछले दो दिनों में दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) को भारी बारिश से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं। दो जुलाई से दिल्ली में बारिश तेज हो सकती है।’’
Advertisement
7 दिनों तक छाए रहेंगे बादल
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के सात दिवसीय पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की वजह से दिल्ली में ‘ऑरेंज’ अलर्ट रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सात दिनों तक आसमान में यहां बादल छाए रहेंगे। वहीं, अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूरे शहर में तेज हवा और गरज के साथ बारिश होगी।
‘बादल फटने से नहीं हुई थी भारी बारिश’
इससे पहले सोमवार को ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने स्पष्ट किया कि पिछले हफ्ते दिल्ली में हुई भारी बारिश बादल फटने का नतीजा नहीं थी। IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 28 जून को सुबह 5 से 6 बजे के बीच 91 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। इसी तरह, लोधी रोड मौसम केंद्र ने सुबह 5 बजे से 6 बजे तक 64 मिमी और सुबह 6 बजे से 7 बजे तक 89 मिमी बारिश दर्ज की।
Advertisement
उनके मुताबिक इन घटनाओं को बादल फटने की घटना नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह बादल फटने की घटना जैसी ही थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 23:28 IST