अपडेटेड 9 March 2025 at 23:56 IST
जज्बात बदल गए...! Champion बनते ही Rohit Sharma की मुरीद हुई कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद, बताया था मोटा, अब किया सलाम
IND vs NZ : कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था। अब उन्होंने रोहित शर्मा को सलाम किया है।
New Zealand Vs India : रोहित शर्मा के रणबांकुरों ने एक और किला फतेह कर लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को Champions Trophy 2025 के फाइनल में 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की। टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने अपना परचम लहरा दिया।
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत की खुशी हर भारतीय के सिर चढ़कर बोल रही है। रोहित शर्मा की टीम को हर कोई बधाइयां दे रहा है और जमकर तारीफ हो रही है। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाये बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता। कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
शमा मोहम्मद ने किया सलाम
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था। कप्तान रोहित शर्मा के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी शमा मोहम्मद को फटकार लगाई थी। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ बताया था।
अब भारत की जीत के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सलाम किया है। उन्होंने लिखा- टीम इंडिया को Champions Trophy 2025 जीतने और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी।
रोहित शर्मा ने रखी जीत की नींव
फाइनल मुकाबले में स्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट पर 251 रनों का मजबूत स्कोर दिया। रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 34 रन बनाये। चोटिल मैट हेनरी की जगह खेल रहे तेज गेंदबाज नैथन स्मिथ को रोहित ने दो छक्के और दो चौके जड़े। दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने 31 रन बनाये और पहले विकेट के लिये रोहित के साथ 105 रन जोड़े। वह ग्लेन फिलिप्स के दर्शनीय कैच पर पवेलियन लौटे जबकि गेंदबाज मिचेल सेंटनेर थे। विराट कोहली का दर्शकों ने तालियों के साथ स्वागत किया, लेकिन वह दो ही गेंद टिक सके और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर LBW आउट हुए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने 61 रन की साझेदारी की।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 23:46 IST