अपडेटेड 3 August 2025 at 14:15 IST

पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, कहा- हम ही छाती पीटकर कह रहे हैं, हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार, लेकिन...

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर से पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' दे दी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे कोई सबूत नहीं कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ था।

Follow :  
×

Share


पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान | Image: ANI

Mani Shankar Aiyar : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस नेताओं में मानो पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ देने की होड़ मच गई है। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बाद अब मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश दी है। मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम आतंकी हमले पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जिन 33 देशों में प्रतिनिधिमंडलों भेजा गया था, उनमें से किसी ने भी इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

कांग्रेस नेता ने अपने बयान में केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को इस हमले के लिए दोषी नहीं माना है। बस हम ही चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है। अय्यर के अनुसार, भारत के पास कोई ऐसा सबूत पेश नहीं कर पा रहा, जिससे यह साबित हो सके कि किस पाकिस्तानी एजेंसी ने यह हरकत की है।

मणिशंकर अय्यर का बयान

मणिशंकर अय्यर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से इस दावे को समर्थन नहीं मिलने की बात अय्यर ने उजागर की है। एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में मणिशंकर अय्यर ने कहा,

"किसी ने नहीं कहा, वो जो 33 देश थरूर और उनके लोग गए कि पाकिस्तान जिम्मेदारी है। UN ने नहीं कहा, अमेरिका ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदारी है। बस हम ही अकेले कह रहे हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है, हम ही अकेले हैं जो अपनी छाती को पीटते हुए कहते हैं हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है। कोई भी हमारी बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं है। हम ऐसा कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं, जो लोगों को यह समझा सके कि इसके पीछे पाकिस्तान की कौन सी एजेंसी थी।"

UNSC की रिपोर्ट में TRF का जिक्र

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की प्रतिबंध निगरानी टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी। पहलगाम हमला बिना लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की मदद के संभव नहीं था।

UNSC के प्रतिबंध निगरानी दल की 36वीं रिपोर्ट मंगलवार (29 जुलाई) को जारी की है। रिपोर्ट में कहा कि 22 अप्रैल को 5 आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें 26 नागरिक मारे गए। उसी दिन हमले का दावा TRF ने किया, जिसने हमले स्थल की एक फोटो भी जारी की। अगले दिन जिम्मेदारी का दावा दोहराया गया। हालांकि, 26 अप्रैल को, TRF ने अपना दावा वापस ले लिया।

रिपोर्ट में एक सदस्य देश का हवाला देते हुए कहा गया है कि "यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन के बिना नहीं हो सकता था, और लश्कर-ए-तैयबा और TRF के बीच संबंध थे। एक अन्य सदस्य देश ने कहा कि यह हमला TRF द्वारा किया गया था, जो लश्कर का हिस्सा है। 

ये भी पढ़ें: Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर में इस साल का सबसे बड़ा एक्शन! तीसरे दिन भी 'ऑपरेशन अखल' जारी, 3 और आतंकी ढेर

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 14:15 IST