अपडेटेड 3 March 2025 at 12:53 IST

'कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित की बॉडी शेमिंग की...', शमा मोहम्मद ने Rohit sharma के मोटापे पर किया कमेंट तो BJP ने लताड़ा

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा बताया और भारतीय इतिहास का सबसे अनइम्प्रेसिव कप्तान कहा। इस पर शहजाद पूनावाला ने जवाब दिया।

Follow :  
×

Share


बीजेपी ने रोहित पर शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर जवाब दिया. | Image: PTI

Shama Mohammed remarks: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस की एक महिला नेता शमा मोहम्मद ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। शमा मोहम्मद का बयान ऐसे समय आया है, जब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान ना जाकर दुबई में आईसीसी चैंपियनशिप के मुकाबले खेल रही है और 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल होना है। रोहित शर्मा को लेकर शमा मोहम्मद अपने बयान पर फिलहाल घिरी हैं और बीजेपी के लीडर्स भी लताड़ रहे हैं।

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' बताया और भारतीय इतिहास का सबसे 'अनइम्प्रेसिव' कप्तान कहा। मोहम्मद की ये टिप्पणी रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा के 17 गेंदों पर 15 रन बनाने के बाद आउट होने के बाद आई।

शमा मोहम्मद ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

शमा मोहम्मद ने पिछले दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'एक खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। और हां, भारत के अब तक के सबसे खराब कप्तान हैं।' एक अन्य पोस्ट में शमा मोहम्मद ने दूसरे खिलाड़ियों से रोहित शर्मा की तुलना की। रोहित को साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी बताते हुए कहा कि शमा ने कहा कि वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसों की तुलना में कुछ नहीं हैं। शमा ने लिखा- 'अपने पूर्व खिलाड़ियों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है जो विश्वस्तरीय है?  वो एक साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी हैं, जिनकी किस्मत अच्छी थी कि भारत के लिए खेलने का मौका मिला।'

शमा मोहम्मद को शहजाद ने दिया जवाब

शमा मोहम्मद की रोहित पर टिप्पणी के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जवाब देते हुए कहा- 'राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हारने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है। वैसे रोहित का कप्तान के तौर पर शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है।'

विवाद के बाद शमा मोहम्मद ने पोस्ट हटाया

कांग्रेस की प्रवक्ता ने विवाद के बाद अपना 'X' पोस्ट डिलीट कर दिया है। शमा ने अपनी पोस्ट पर बात करते हुए ANI से कहा कि ये एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। उन्होंने कहा- 'ये बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया। जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है। ऐसा कहने में क्या गलत है? ये लोकतंत्र है।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम की रेस में रेखा गुप्ता कैसे निकली थीं आगे, किया खुलासा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 12:53 IST