अपडेटेड 16 February 2025 at 07:57 IST
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेल हादसे पर मुआवजे का ऐलान, मृतकों को दिए जाएंगे 10-10 लाख रुपये
रेलवे ने भगदड़ में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। भगदड़ के बाद चार स्पेशल ट्रेन चलाकर भीड़ के दबाव को कम किया गया। वहीं मौके पर NDRF को भी भेजा या। रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच नई दिल्ली रेल हादसे पर मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है।
भगदड़ की घटना शनिवार (15 फरवरी) रात करीब 10 बजे घटी। लोग प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। दो ट्रेनें देरी से भी चल रही थे। इसके चलते भीड़ बढ़ती ही चली गई और फिर अचानक हालात काबू से बाहर हो गए।
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने भगदड़ में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने बयान में बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी हुई थी। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे। इस बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं। इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।
उनके मुताबिक हर घंटे रेलवे की ओर से 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे। इसके चलते कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति काबू से बाहर हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 पर एस्केलेटर के पास भगदड़ मची।
LG-आतिशी ने की अस्पताल में घायलों से मुलाकात
भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत के साथ कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, कार्यवाहक सीएम आतिशी और दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अस्पताल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 07:57 IST