अपडेटेड 18 May 2024 at 20:30 IST
'अगले 6 महीने में PoK भारत का हिस्सा होगा', PM मोदी के तीसरे टर्म को लेकर CM योगी का बड़ा बयान
Maharashtra News: CM योगी ने PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Maharashtra News: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है। CM योगी ने कहा है कि पाकिस्तान को पीओके को बचाना मुश्किल हो रहा है।
'अगले 6 महीने में PoK भारत का हिस्सा होगा'
पालघर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम अपने दुश्मन की पूजा नहीं करेंगे। अगर कोई हमारे लोगों को मारता है तो हम उनकी पूजा नहीं करेंगे बल्कि उन्हें जवाब देंगे जिसके वे हकदार हैं। पाकिस्तान के लिए ऐसा करना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को बचाएं, पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और छह महीने के भीतर पीओके भारत का हिस्सा बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हिम्मत चाहिए होती है। कांग्रेस की तरह नहीं, इंडी गठबंधन की तरह नहीं कि आतंकवाद पर कुछ नहीं कर सकते हैं। नया भारत बिना डरे विकास की यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।
'रामलला कांग्रेस को सत्ता में नहीं आने देंगे'
मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार एवं अधिवक्ता उज्ज्वल निकम के समर्थन में यहां रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मौजूदा चुनाव में “राम भक्तों” और "राम द्रोहियों" के बीच किसी एक को चुना जाना है।
उन्होंने कहा, “राम भक्त ‘राष्ट्र भक्त’ हैं जो भारत के लोगों की सेवा करेंगे और देश की प्रगति के लिए काम करेंगे। राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला रामभक्त लोगों और देश के सम्मान के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।”
मुंबई उत्तर मध्य सीट पर महाराष्ट्र के 12 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार अभियान शनिवार शाम शाम बजे समाप्त हो गया। कांग्रेस ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से पार्टी की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया है।
'वह इटली में राम मंदिर बनवा सकती है'
आदित्यनाथ ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर अयोध्या राम मंदिर के निर्माण से परेशान होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था। अगर कांग्रेस को इतना ही दुख है तो वह इटली में राम मंदिर बनवा सकती है। यदि वे राम मंदिर नहीं चाहते हैं, तो वे बजरंगबली (भगवान हनुमान) का एक मंदिर बना सकते हैं।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वे राम मंदिर को “नष्ट” कर देंगे। उन्होंने कहा, ''रामलला आपको सत्ता में नहीं आने देंगे।''
(PTI इनपुट के साथ)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 16:16 IST