अपडेटेड 14 October 2024 at 16:20 IST

थूक जिहाद, लव जिहाद पर CM धामी की दो टूक- 'बर्दाश्त नहीं करेंगे, देवभूमि दुनिया में आस्था का प्रतीक'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में लगातार सामने आ रही लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया है।

Follow :  
×

Share


CM Pushkar dhami on thook jihad: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में लगातार सामने आ रही लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहना चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को पूरी दुनिया श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में देखती है और राज्य में किसी भी तरह का जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को इन घटनाओं की सघन जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि आगामी त्योहारों के मौसम में सभी को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। थूक जिहाद जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और राज्य में किसी भी प्रकार का जिहाद स्वीकार्य नहीं होगा। 

अनुचित गतिविधियां बर्दाश्त नहीं- CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समाज में गलत कार्यों को रोकने के लिए शिक्षित लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी अनुचित गतिविधि है, वह उत्तराखंड में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

‘चाय में थूक कर ग्राहकों को पिलाने के आरोप’

हाल ही में मसूरी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली निवासी दो भाइयों, नौशाद अली और हसन अली को चाय में थूकने और उसे ग्राहकों को पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार कठोर लेकिन आवश्यक कदम उठा रही है, जैसे सख्त नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) भी लागू की जाएगी।

UCC लागू करने के लिए समर्थन दिया- CM धामी

सीएम धामी ने बताया कि जनता ने उनकी सरकार को UCC लागू करने के लिए समर्थन दिया है और उत्तराखंड यह कानून लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। नकल विरोधी कानून के तहत, पिछले तीन वर्षों में 17,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार सख्त भूमि कानून लाने जा रही है, जो भूमाफिया और उन लोगों पर कार्रवाई करेगा जिन्होंने जमीन खरीदी लेकिन उसका उपयोग नहीं किया। उन्होंने साफ किया कि उद्योग, पर्यटन और निवेश के इच्छुक लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ दाउद का वर्चस्व खत्मकर डॉन बनने के लिए बाबा की लॉरेंस ने कराई हत्या?

यह भी पढ़ें: हरियाणा में शपथ 17 अक्टूबर को ही क्यों, BJP किसे देना चाह रही है संदेश?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 15:53 IST