अपडेटेड 4 March 2025 at 11:30 IST

धनंजय मुंडे छोड़ेंगे मंत्री पद? CM फडणवीस ने मांगा इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड में जुड़ा है नाम

सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरपंच हत्या मामले से नाम जुड़ने के बाद सीएम फडणवीस ने धनंजय मुडे से इस्तीफा मांगा है। वो आज मंत्री पद छोड़ सकते हैं।

Follow :  
×

Share


CM Fadnavis asks Dhananjay Munde to resign | Image: PTI

Maharashtra News: NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। आज उनके मंत्री पद छोड़ने की खबरें हैं। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें इस्तीफा देने को कहा है। बीड में सरपंच की हत्या मामले में नाम जुड़ने के बाद सरकार पर लगातार उनके इस्तीफे का दबाव बन रहा था। 

दिसंबर 2024 में बीड में सरपंच संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या हुई थी। मामले में धनजंय मुडे के करीबी वाल्मीक कराड समेत 7 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। SIT ने कराड को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है।

CID की चार्जशीट के बाद बढ़ा इस्तीफे का दबाव

हाल ही में हत्याकांड में CID ने आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें वाल्मीकि कराड की संलिप्तता की पुष्टि हुई। इसके अलावा हत्या से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई। जिसमें सरपंच को आरोपियों को लाठी-डंडो से पीटते देखा गया। इतना ही नहीं उन्होंने सरपंच के कपड़े उतारे और उन पर पेशाब की। वीडियोज आरोपियों ने अपने फोन से ही रिकॉर्ड किए थे। 

अजित पवार ने की CM फडणवीस से मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि सोमवार (3 मार्च) रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने CM फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संतोष देशमुख हत्या मामले में दायर CID ​​की चार्जशीट पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद फडणवीस ने धनंजय मुंडे से आज मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है। बता दें कि धनंजय राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं। 

मामले को लेकर शुरुआत में ही CM देवेंद्र फडणवीस की ओर से साफ कर दिया गया था कि अपराध में जो कोई शामिल होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। चाहे किसी भी पार्टी से क्यों न हो। वहीं, पहले तो अजित पवार ने अपने करीबी धनजंय मुडे का बचाव किया था और जबतक जांच में ठोस सबूत नहीं मिलते, उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं। अब CID की चार्जशीट के बाद उनके इस्तीफे का दबाव बढ़ गया। 

सरपंच के साथ क्रूरता की हदें पार

बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को दिसंबर में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास को लेकर अगवा किया गया था। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई। CID ​​ हत्याकांड की जांच कर रही है। मामले में आरोपियों के फोन से मिली परेशान करने वाली तस्वीरें अपराध की क्रूर प्रकृति को उजागर करती हैं। तस्वीरों में सरपंच संतोष देशमुख को निवस्त्र कर पाइप और कांटेदार डंडों से पीटते हुए देखा गया। एक तस्वीर में आरोपी सुदर्शन घुले को उनके चेहरे पर पेशाब करते हुए दिखाई दिए। मामले को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मचा है। 

यह भी पढ़ें: 10 महीने पहले ISKP से जुड़ा, वीडियो कॉल पर राम मंदिर उड़ाने की ट्रेनिंग...आतंकी अब्‍दुल रहमान ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 10:15 IST